दक्षिणी राजस्थान के बांसवाडा जिले के अन्तिम छोर 'आदिवासियों के आस्था स्थल आनंदपुरी के मानगढ़ धाम पर भीलप्रदेश मोर्चा एवं आदिवासी परिवार के आवहान पर राजस्थान . गुजरात . छत्तीसगढ .mp एवं महारास्ट्रा से हजारो की तादाद मे आदिवासियो के अलावा अन्य समुदायो के लोगो ने शिरकत की इसके अलावा पंजाब एवं
हरियाणा से भी किसान मोर्चा के लोग शामील हुए sc मोर्चा से एडवोकेट पी0आर0 साल्वी उदयपुर से एवं लखनऊ , उत्तर प्रदेश से प्रियंका बोद्ध मौजुद रहे ।
आयोजक आदिवासी परिवार के स्तंभ एवं डूगरपुर बांसवाडा की क्षेत्रीय नई पार्टी जिसका हाल ही में रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसे शीघ्र ही धरातल पर उतारा जाएगा ऐसा वर्तमान आदिवासी समाज के क्रांन्तिकारी नायक भवर लाल परमार ने बताया मगर जिसका नाम अभी बताया नही गया
पार्टी के अग्रणी प्रोफेसर ML गरासिया बाँसवाडा. भवर परमार .कान्ति भाई रोत . डुगरपुर के चोरासी विधायक राजकुमार रोत सागवाडा विधायक रामप्रसाद डीडोर . एवं कई भील प्रदेश एवं आदिवासी परिवार के सर्मथक सैकडो कार्यकर्ता एवं वोरिन्टर उपस्थित रहे
एवं कई वक्ताओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किये सभी का एक ही कहना था हमारे साथ आजादी से आज तक सभी सत्तारूढ पार्टियो ने हमारा शोषण ही किया है . अनुसूची 5. 6 को अभी तक लागू नही किया है इसलिए हम पुरे भारत मे आदिवासी इनका विरोध करेगे अब इन शोषण कारी सरकारो को उखाड फेकना है।
वर्तमान मोदी एवं गहलोत सरकार पर भी आदिवासी भयंकर नाराज है . क्योंकि समान नागरिक संहिता सरकार लागू कर रही है। उसमें केवल Sc St के अधिकारो का सीधा हनन है। सरकार या तो Sc .ST समुदाय को इससे अलग रखे या हम लागू होने नही देगे Sc एवं ST लोगो के साथ हत्या बलात्कार पर सरकारो ने हमारे साथ न्याय नही किया है।
सरकारे भेदभाव एवं पक्षपात पूर्ण रवैया St ,Sc के साथ अपना रही है हम सभी को साथ लेकर सरकारो को उखाड फेकेगे। ऐसा चौरासी विधायक राजकुमार रोत, रामप्रसाद डीडोर भवर परमार एवं अन्य वक्ताओने शीग्र ही नई पार्टी के बेनर तले चुनाव लडने का संकेत दिया और कांग्रेस बीजेपी के आदिवासी नेता अगर समाज की जाजम पर एक नही हुए तो चुनावो मे समाज के बीच जाने लायक नही रहने देगे
ऐसी चेतावनी दी और वतमान सरकार को भी कहा सदियो पुरानी हमारी मांग भील प्रदेश की है इसे शीघ्र ही मान लेवे अन्यथा चुनावो मे हम हमारी ताकत दिखादेगे . और अगर Ucc लागू हुई तो हम सांसद तक चक्का जाम कर देगे ऐसी चेतावनी पांचो प्रदेश के वक्ताओने सरकार को दी। समझो भारत न्यूज बांसवाड़ा, राजस्थान से ब्यूरो चीफ रामलाल यादव की स्पेशल कवरेज
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment