जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज बालावाली पुल निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण,गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को दृष्टिगत एप्रोच की सुरक्षा के लिए उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करने के अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिए निर्देश
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के साथ बालावाली पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा जिलाधिकारी को कराया गया कि 760 मीटर पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं वर्तमान में यातायात पुल के ऊपर से ही होकर गुजर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि 700 मीटर लंबाई के अतिरिक्त पहुंच मार्ग वर्तमान में सिंगल लेन है, जिससे 02 लेन में चौड़ीकरण का कार्य किया जाना बाधित है।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने पहुंच मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए एप्रोच की सुरक्षा के लिए उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
@ SAMJHO BHARAT
7017912134
No comments:
Post a Comment