चंद्रयान 3 के सफल प्रशिक्षण के लिए नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने इसरो के वैज्ञानिकों, देश व प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी ।


लखनऊ : चंद्रयान 3 के सफल प्रशिक्षण के लिए इसरो के वैज्ञानिकों, देश व प्रदेशवासियों को दिल्ली मुबारकबाद दी। सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की इसमें कोई शक नहीं  की यह काम  इसरो के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत एवं उनकी सच्ची लगन की वजह कर हासिल हुई है । नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा ने आगे कहा की  इसमें कोई गुंजाइश नहीं की यह हर भारतवासियों के लिए गौरव का मुक़ाम है। आज भारत की तकनीकी क्षमता का पूरे विश्व ने लोहा मान लिया है। मोबाइल : 9450657131

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment