सभासद अपने मत का प्रयोग करके तीनों उम्मीदवारों का चयनित कर जिला योजना समिति में भेज सकते हैंl


शामली, आज दिनांक 18 जून 2023 को जिला योजना समिति निकाय के 3 सदस्य पद के लिए एक बैठक नगर पालिका परिषद शामली के चेयरमैन श्री अरविंद संगल जी के आवास पर संपन्न हुई l बैठक में चेयरमैन अरविंद संगल जी ने बताया कि आगामी 25 जून को जिला योजना समिति निकाय चुनाव को संपन्न किया जाना है जिसके लिए शामली जिले से 3 सदस्य चयनित किए जाने हैं l इसके लिए शासन द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं l शामली जिले से जिला योजना समिति चुनाव के लिए 3 सदस्य, जिसमें अनुसूचित जाति सदस्य एक पद, पिछड़ा वर्ग सदस्य एक पद, अनारक्षित महिला एक पद आरक्षित है, जिसके लिए शामली जिले की 3 नगर पालिकाओं व 7 नगर पंचायत से चुनाव लड़ सकते हैं l इसमें सभासद अपने मत का प्रयोग करके तीनों उम्मीदवारों का चयनित कर जिला योजना समिति में भेज सकते हैंl

उक्त बैठक में शामली नगर पालिका के चेयरमैन अरविंद संगल सहित केराना नगर पालिका के चेयरमैन श्री शमशाद अहमद व कांधला नगर पालिका के चेयरमैन श्री नजमुल इस्लाम एवं नगर पंचायत एलम की चेयरमैन श्रीमती रीना उपस्थित रही, नगर पालिका शामली के चेयरमैन श्री अरविंद संगल ने नगर पालिका पंचायत ऊन के चेयरमैन श्री प्रदीप कुमार,  नगर पंचायत झिंझाना के चेयरमैन श्री सुरेश पाल एवं नगर पंचायत गढ़ी पुख़्ता के चेयरमैन श्री प्रमोद कुमार को चुनाव संबंधित जानकारी प्रदान की तीनों अध्यक्षों ने आज की मीटिंग के निर्णय के साथ रहने पर सहमति जताई एवम् साथ रहकर चुनाव संपन्न करने की बात कही तथा उन्होंने सर्वसम्मति से जिला योजना के सदस्यों को जीता कर भेजने का वायदा किया l बाकी नगर पंचायतों के अध्यक्षों से संपर्क नहीं हो पाया, जल्दी उनसे संपर्क कर एक बड़ी बैठक का आयोजन किया जाएगा l 


इस अवसर पर चेयरमैन नगरपालिका केराना ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर अपने-अपने उम्मीदवारों का चुनाव लड़ पाएंगे, जो कि सभी की सहमति व पारस्परिक मेलजोल से संभव होगा l इसके लिए आज हम यहां पर एकत्रित हुए हैं और आगामी रणनीति जिले के सभी नगर पालिका, नगर पंचायतों के अध्यक्षों के साथ जल्दी बैठक कर बनाई जाएगी l हमारा प्रयास रहेगा कि हम सर्वसम्मति से तीनों सदस्य को चयनित कर जिला योजना कार्यसमिति में भेजें l

बैठक का संचालन नगर पालिका परिषद कांधला के चेयरमैन श्री नजमुल इस्लाम ने किया तथा उन्होंने सभी का धन्यवाद किया और जिले का सौंदर्यकरण कर, सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए सभी से आग्रह किया ।

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450




No comments:

Post a Comment