बहादराबाद शांतरशाह के ग्राम प्रधान पर सडयंत्र के तहत जमीन हड़पने के लगे आरोप , मामला पहुचा थाना बहादराबाद

 


हरिद्वार ,थाना बहादराबाद के क्षेत्र ग्राम शांतरशाह के ग्राम प्रधान पर लगभग दो बीघा जमीन हड़पने आरोप लगे हैं जिसको लेकर मामला अब थाना बहादराबाद पहुंच गया हैं | भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह अपने कार्यकर्ताओ के साथ पीड़ित को साथ लेकर थाना बहादराबाद पहुंचे, जहा जमीन के मालिक तेजपाल सैनी के बेटे तेजप्रताप सैनी ने कहा है कि शांतरशाह के वर्तमान ग्राम प्रधान का यह कहना है कि यह दो बीघा जमीन ग्राम समाज की है| जिस पर ग्राम प्रधान के द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगो के माध्यम से जमीन का मिट्टी भराव रात के अँधेरे में करवा दिया गया हैं| 

भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह  ने इस मामले  को लेकर थाना बहादराबाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए जमीन के दस्तावेज की जाँच कराकर मामले में इंसाफ कर पीड़ित को उसका हक दिलाने की मांग की हैं | भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने जमीन के असली मालिकों के  दस्तावेज थाना अध्यक्ष अनिल चौहान के सामने पेश किएऔर कहां है कि यदि यह जमीन ग्राम समाज की है तो ग्राम प्रधान भी इसके दस्तावेज दिखाएं|


थाना बहादराबाद पहुंचे भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने मिडिया से रूबरू होकर कहा की इस वक्त सरकार भाजपा की हैं ,और इस मामले में भाजपा के कुछ लोग राजनीती कर मुस्लिम समुदाय के लोगो को साथ लेकर जमीन को खुर्दबुर्द करना चाहते हैं| उन्होंने आरोप लगाया हैं की अगर जमीन ग्राम पंचायत की हैं तो ग्राम प्रधान इसके दस्तावेज दिखाएं,क्यों रत के अँधेरे में जमीन का भराव करवा रहे हैं| उन्होंने यह भी आरोप लगाया हैं की वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा उक्त जमीं पर बारात घर बनवाने का लालच मुस्लिम समुदाय के लोगो  को दिया हुआ है। हरिद्वार से तसलीम अहमद की रिपोर्ट

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250460

No comments:

Post a Comment