हर की पौड़ी हरिद्वार क्षेत्र में नशे में धुत हरियाणा नंबर की कार सवार ने किया कई लोगों को घायल। उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री की नशा मुक्त मुहिम पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा लगाया जा रहा है पलीता

 


खबर हरिद्वार से है जहां आज दिनांक 21 जून को हर की पौड़ी क्षेत्र नगर कोतवाली के समीप उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब हरियाणा नंबर की कार संख्या एचआर 11 एल 6041 मैं सवार नशे में धुत युवक के द्वारा लापरवाही को तेज गति से कार को चलाते हुए कई लोगों को टक्कर मारकर  घायल कर दिया उक्त युवक को स्थानीय व्यापारियों तथा श्रद्धालुओं के द्वारा पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया बताया जा रहा है

कि उक्त युवक नशे की हालत में कार चला रहा था अत्याधिक भीड़ वाले क्षेत्र में जहां पैदल चलना भी बड़ा मुश्किल है ऐसी जगह पर नशे में धुत युवक कार को ले गया और लापरवाही से कार को चलाते हुए कहीं लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया फिलहाल पुलिस युवक का मेडिकल कराने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही को अमल में लाए जाने की बात कह रही है। ज़िला हरिद्वार से तसलीम अहमद कि रिपोर्ट

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment