पहाड़ों की रानी मसूरी कोहरे की आगोश में, मौसम हुआ और भी सुहावना


पहाड़ों की रानी मसूरी को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया है वही मसूरी में मौजूद पर्यटक मसूरी के मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। कोहरी के कारण वीजीबलीटी बहुत कम हो गई है जिससे लोगों को वहानों से आवगमन में भारी दिक्क्तें हो रही है। कोहरे और हल्की बारिष होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई

जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड के उत्तरकाषी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल बागेषवर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिष की चेतावनी जारी की है जिसके बाद जिला प्रषासन द्वारा रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वह मानसून दो दिनों में उत्तराखंड पहचुने की संभावना है । व बारिष के अलर्ट को लेकर प्रषासन द्वारा सभी अधिकारियों और आपदा प्रंबधन को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिये गए है। हरिद्वार से तसलीम अहमद की रिपोर्ट

@Samjho_Bharat

8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment