जहां एक और सनातन धर्म के लोग मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपने आप को शुद्ध और पवित्र मानते हैं वही उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान गंगा जी की पड़ियो पर बैठकर शराब में गंगाजल मिला कर पीने लगा।
हाथी वाले पुल के पास फोटोग्राफी कर रहे युवक ने जब इसको शराब पीते देखा तो फोटोग्राफर ने इसकी फोटो खींच ली हद तो तब हो गई जब इस पुलिस के जवान ने फोटोग्राफर को उठाकर गंगा जी में फेंक दिया।
फोटोग्राफर ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। पूरा मामला फिलहाल रोड़ी बेलवाला चौकी में है पुलिस मात्र इस पर चालान की कार्रवाई कर रही है।
क्योंकि गंगा जी पर कोई भी असामाजिक काम होता है तो पुलिस उस पर कड़ी कार्यवाही करती है अब देखने वाली बात होगी खबर चलने के बाद पुलिस इस सिपाही पर किस तरह की कार्यवाही करती है। हरिद्वार से तसलीम अहमद की रिपोर्ट
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment