उच्चायुक्त से की गई शिकायत पर कल तहसीलदार व एसडीएम कैराना ने अलग अलग से विरोधी स्थित खनन पट्टे पर दौरा किया और शिकायतकर्ता उसे बात की थी जिसके लिए कॉल शीतल घड़ी का शीघ्र ना होने के कारण आज का समय दिया गया था इसलिए आज राजस्व टीम जरीफ लेकर मौके पर पहुंची और जरीफ डालकर बिडोली व शीतल घड़ी के रख दो कि सीमांकन किया गया तथा खनन के पट्टे की वैध और अवैध की जांच की गई शिकायत करता हूं द्वारा उच्चायुक्त को शिकायत की गई थी कि विरोली स्थित खनन का पट्टा अवैध रूप से शीतल घड़ी के रखने में चला जा रहा है
और जब हम लोग उनसे शिकायत करते हैं तो वह लोग हमें जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा देते हैं जिस शिकायत के आधार पर कल तहसीलदार सचिन वर्मा और उनके बाद एसडीएम निकिता शर्मा कैराना कल अपनी टीम लेकर करण क्षेत्र में पहुंचे और मौका मुआयना किया तथा जीपीआरएस जीपीआरएस से लोकेशन ट्रैक की गई जिसके लिए आज एक राजस्व टीम की गठित की गई तथा मौके पर पैमाइश कराई गई जिसमें शिकायतकर्ता और ठेकेदारों तथा ग्रामीणों को बुलाकर सभी के सामने जरीफ डालकर शीतल घड़ी वह बोली सादात दोनों के रखो का सीमा निर्धारण कर आ गया तथा
खसरा नंबर 228 में पास खनन पट्टा राजस्व टीम के अनुसार यथावत सही जगह पर चलता पाया गया जबकि वही शिकायत करता हूं इस्लाम वर्कर व रजा आदि लोगों का कहना है कि राजस्व टीम ने पैमाइश पूरी नहीं की और पानी में पैमाइश ना करा कर दूर से ही कह दिया गया कि कौन सी जगह 2 सितंबर में ही चल रही है जबकि वास्तविकता में 229 नंबर में चल रही है जो कि अवैध है। वही ठेकेदार गोविंद तोमर से बात करने पर पता चला कि यह लोग कब रजा आदि अपना दम पर खनन से फ्री में मरवाते हैं
हमारे पैसे मांगने पर यह लोग रोक दिखाते हैं और बार-बार हमारी शिकायत करते हैं कई बार हम इन लोगों को पैसा भी दे चुके हैं लेकिन यह नहीं मान रहे हैं अब हम फ्री में किसी का कोई वाहन नहीं भरेंगे और रॉयल्टी के पैसे लेंगे इसलिए यह लोग बार-बार हमारी शिकायत कर रहे हैं आज हमने राजस्व टीम बुलाकर उसकी पैमाइश करा दी है जो कि हमारे खनन पट्टा 228 नंबर में था बस चल रहा है और कुछ भी अवैध नहीं संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़ झिंझाना
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment