नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सैकडों जगह आयोजित किए गए योग कार्यक्रम


झिंझाना 21 जून :  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पूरे थाना क्षेत्र में सैकड़ों स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। शैक्षिक संस्थानों व अन्य संस्थाओं व अन्य सामाजिक संस्थाओं में योग किए गए। इस अवसर पर एक अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए प्रत्येक इंसान के लिए योग जरूरी बताया गया।  बावरिया कॉलोनी में क्षेत्र इंदिरा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज में भारतीय स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योग हरिद्वार के सौजन्य से योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें ऊन तहसील शाखा के अध्यक्ष हरजीत सिंह व जिला सेवा समिति के जिला प्रभारी राजपाल सिंह, कॉलेज के प्रिंसिपल जयकरण अंसल आदि के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयकरण अंसल ले योग के महत्व बताएं। झिंझाना नगर पंचायत में चेयरमैन सुरेश पाल कश्यप के नेतृत्व में कर्मचारियों को योग का अभ्यास कराया गया। कस्बे के जय सीताराम किसान इंटर कॉलेज में भी छात्र-छात्राओं द्वारा योगाभ्यास कराए गए और जीवन में योग के महत्व को समझाया गया। कस्बे के मोहल्ला तलाही में स्थित मदरसा नूरिया में खुर्शीद आलम के नेतृत्व में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया।

थाना परिसर में कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया। करनाल रोड स्थित एसडीएस कान्वेंट स्कूल, झिंझाना में योग शिविर का आयोजन किया गया l विद्यालय प्रबंधक श्रीपाल आर्य ने छात्र - छात्राओं को योग के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बताया कि  नित्य योग के माध्यम से  विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है l इसके बाद विद्यालय प्रधानाचार्य सतीश कुमार भटनागर ने "करो योग रहो निरोग" का प्रसिद्ध नारा छात्र - छात्राओं से लगवाया तथा विभिन्न योग आसन करके छात्र - छात्राओं को दिखाया l

संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय म्यानकस्बा में अध्यापकों और छात्रों द्वारा बच्चों को योग, आसन, ध्यान एवं प्राणायाम के प्रति जागरूक करते हुए उनके महत्त्व व होने वाले लाभों के विषय में जानकारी दी गई। बच्चों की योग एवं प्राणायाम विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा हलवा और फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अक्षय कुमार, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं ऊन ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, करणजीत सिंह, धीरजपाल सिंह, पूनम मलिक, ललिता चौहान, ममता पंवार, प्रतिभा रानी, संगील कुमार, राजेन्द्र सिंह व अरविन्द कुमार आदि अध्यापक उपस्थित रहे। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह भारत न्यूज़ झिंझाना

No comments:

Post a Comment