जिला अधिकारी उमेश मिश्रा बिजनौर पीली डैम पर संचालित तीन दिवसीय इन्टर स्टेट ओपन कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन का परिणाम घोषित, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिभागियों का किया उत्साह वर्धन


 जिलाधिकारी उमेश मिश्रा पीली डैम पर संचालित तीन दिवसीय इन्टर स्टेट ओपन कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रातः 9.30 बजे प्रतियोगिता का पहला इवेंट प्रारम्भ किया गया। जिला बिजनौर में पहली बार आयोजित हो रही वाटर स्पोर्टस की प्रतियोगिता को देखने के लिए उत्सुकता से





जिले के लोगो ने बड़ी मात्रा में प्रतिभाग किया और प्रतियोगिता के दरमियान पुरे जोश के साथ उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियो को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से एन०डी०आर०एफ० एवं क्षेत्र के कुशल तैराक रेस्क्यू टीम में लगाया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा स्वम प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद रहे ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए तथा इस अवसर पर उन्होंन खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन भी किया। खिलाडियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्राप्त होने के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने ऑरगनाईजिन सेक्ट्री एवं उत्तर प्रदेश कयाकिंग कैनोइंग के अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता, आई०पी०सी०ए० के सी०ई०ओ० सुमन्त सिंह वशिष्ठ से जारकारी प्राप्त की।


मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बौरा जो प्रातः 9.00 बजे से प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद थे, ने आज की प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि कैनाईंग इवेन्ट सी-2 पुरूष वर्ग 500 मीटर में करनेल सिंह व सोहन सिंह, पंजाब ने प्रथम स्थान, रोहित कुमार एवं विशाल कुमार गोवा को दूसरा स्थान तथा हर्ष एवं नितिन हरयाण को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

उन्होंने कयाकिंग इवेन्द्र के-1 महिला वर्ग 500 मीटर के परिणाम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि हरयाणा की पूजा को प्रथम स्थान, मध्य प्रदेश की मुस्कान मंसूरी को दूसरा जबकि उत्तर प्रदेश की भूमि सोनकर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


इस आयोजन में डी० के० सिंह, कम्पटीशन डायरेक्टर मुकेश शर्मा, कम्पटिसन मैनेजर त्रिभूवन निषाद, जिला परियाजेना अधिकारी शक्ति सिंह, जिला क्रीड़ी अधिकारी जयवीर सिंह, श्री दास्य प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला क्राइम रिपोर्टर पीतम सिंह की रिपोर्ट

@SAMJHO BHARAT

7017912134

                                                   

No comments:

Post a Comment