पाली / फालना : राजस्थान पथ परिवहन निगम फालना डिपो की मुख्य प्रबन्धक रुचि पंवार से समझो भारत न्यूज डिजिटल मीडिया चैनल नई दिल्ली से डॉ.के.एल.परमार ने राजस्थान पथ परिवहन निगम फालना डिपो के कई विशेष मुद्दों को लेकर विशेष चर्चाएं की। मुख्य प्रबन्धक फालना डिपो रुचि पंवार ने कहा कि क्यूआर कोड ऑनलाइन पेमेंट शुरू होने से सभी कार्मिकों को सुविधाएं हुई हैं। जिससे कार्मिक को हर प्रकार से फायदा होने की संभावना हैं। इस दौरान प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रोडवेज बसों में भी व्यवस्था काफी शानदार रहती हैं। जिससे कि प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए अलग अलग बसों की व्यवस्था कर उन्हें बेहतर से भी बेहतर सफर करने की पूर्ण रूप से सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं। जिससे की अभ्यर्थियों को अपने गंतव्य स्थान पर आसानी से पहुंचाया जा सके। इस दौरान रुचि पंवार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से लोकल गाड़ी में 50% महिलाओं के लिए किराया माफ किया गया हैं। जो कि राजस्थान सरकार की एक शानदार पहल हैं। जिससे की महिलाएं आसानी से रोडवेज की बसों में आरामदायक यात्रा का लाभ उठा सकती हैं।
इसी प्रकार राजस्थान पथ परिवहन निगम में भर्ती की अक्सर मीडिया में खबर प्रमुखता से प्रकाशित हो रही हैं, जिसको लेकर भी कहा कि इस सम्बन्ध में हमारे उच्च अधिकारियों के द्वारा ही अच्छे से जानकारी हैं। जो राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर से पूरी जानकारी प्राप्त हो सकती हैं। इसी दौरान फालना डिपो में उन्होंने कहा कि फालना डिपो में फिलहाल कार्मिकों की भी बहुत कमी हैं
और गाडियां भी बहुत पुरानी हो गई हैं, जिसको लेकर मैंने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया हैं। तथा इस सम्बन्ध में परिवहन विभाग के मंत्रालय में भी लिखित में अवगत करवाया गया हैं। जिसकी समस्या जल्द ही समाधान होने की संभावना जताई जा रही हैं। इस दौरान समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली की टीम डॉ.के.एल.परमार के नेतृत्व में फालना के निकटवर्ती सांडेराव बस डिपो पहुंची जहां पर सूत्रों से जानकारी मिली कि यहां पर आम नागरिकों के द्वारा सांडेराव बस स्टैंड पर रोड़वेज प्रशासन के द्वारा को लगभग 3 से 4 बार साफ सफाई करवाई लेकिन फिर भी बाहर के दुकान वाले और आस पास निवास करने वाले लोग शाम को गन्दगी फैलाते हैं,जिसको लेकर भी सांडेराव ग्रामीणों से बात कि उनका कहना था कि साफ तौर से आस पास दुकान वाले और निकटवर्ती निवास करने वाले ग्रामीण कूड़ा कचरा लाकर यहां डालते हैं, जो बिल्कुल गलत हैं। इस दौरान रोड़वेज स्टॉफ द्वारा सफाई करवाई जाती हैं, लेकिन ग्रामीणों की लापरवाही से कचरे के ढेर फिर से यहां पर लगाए जाते हैं। इस सम्बन्ध में भी हमारी बात मुख्य प्रबन्धक रुचि पंवार से हुई उनका साफ कहना था कि मैंने कई बार स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि को लिखित में दिया गया हैं, स्थानीय प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया हैं। और उन्हें पाबंद करने के लिए भी कहा गया हैं।
लेकिन अभी तक स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। और नहीं ऐसे करने वालों को पाबंद किया गया हैं। इस दौरान मुख्य प्रबन्धक रुचि पंवार को हाल ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी विदेशी धरती नेपाल देश के काठमांडू शहर में भी अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित भी किया गया। जिसको लेकर डॉ.परमार सहित समस्त गुरू ज्योति पत्रिका की टीम ने उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं देकर उनका हौंसला अफजाई कर उनका मनोबल बढ़ाया। रुचि पंवार समाजसेविका के बतौर भी जानी जानी हैं। इस दौरान राजस्थान पथ परिवहन निगम फालना डिपो के प्रबन्धक यातायात प्रदीपपाल सिंह सहित समस्त फालना डिपो के कार्मिक मौजूद थे। पाली / फालना : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment