वृद्धा के कान से झटक लिया बाइक सवारों ने सोने का कुंडल पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी कैमरों की फुटेज


झिंझाना 29 मई : कस्बे में मेन बस स्टैंड के पास दोपहर के समय एक वृद्धा के कान से बाइक सवारों ने सोने का एक कुंडल झटक लिया। और बाइक पर बैठकर ऊन की ओर फरार हो गए ।

बाइक पर तीन युवक बताए गए हैं। वृद्धा दिल्ली से आकर अपने गांव चौंदाहेड़ी जाने वाली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली। खबर लिखे जाने तक पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी।

         बताया गया कि एक वृद्ध महिला आज सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली से आई थी। और एक बैंक से पैसे निकालने के बाद वापस पंजाब नेशनल बैंक के पास अपने गांव चोंदाहेड़ी जाने के लिए आई थी, और किसी सवारी के इंतजार कर रही थी कि तभी एक बाइक उसके पास आकर थोड़ी धीमी हुई कि तभी बाइक पर बैठे युवक ने वृद्धा के कान से सोने का एक कुंडल झटक लिया।


घटना में वृद्धा का कान फट गया। तभी निकट में एक चिकित्सक से उपचार कराया गया। वृद्धा का नाम कमलेश बताया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के कैमरे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। मगर खबर लिखे जाने तक बदमाशों को चिन्हित नहीं कर पाई थी। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझा भारत न्यूज़

#Samjho_bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment