भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच अतीक अहमद और अशरफ़ को गोली मारा जाना वाक़यी एक चोकाने वाली बात है इस हत्याकांड से पुलिस की पूरी नाकामी और इंटेलिजेंस फेलियर साबित होती है : नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट


लखनऊ : भारी पुलिस  बंदोबस्त के बीच 5 बार का सांसद  और एक बार का विधायक  रहने वाला अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ को बहुत ही क़रीब से शातिर क्रिमनल्स द्वारा गोली से मारा जाना वाक़यी एक चोकाने वाली बात है। यह पुलिस की पूरी तरह से नाकामी एवं चिंता का विषय है। सल्तनत  मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की अतीक अहमद और अशरफ़ की सुरक्षा में  लगी पुलिस ने कोई ऐसा काउंटर अटैक भी नहीं की और ना ही  उन शातिर अपराधियों को मारने की कोशिश की जिन्होंने  अतीक और अशरफ़ पर कई राउंड गोलियाँ चलाई। इस शातिर दिमाग़ के पीछे कौन है उनलोगों की भी निष्पक्ष जाँच गहरायी से होनी चाहिय। जुडिसियल इनक्वायरी अति आवश्यक है ताकि सच्चाई सामने आ सके। इंटेलिजेंस पूरी तरह से कैसे फेल हुई  इसकी भी जाँच होनी चाहिए । मोबाइल : 9450657131

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment