सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उपस्थित सभी रालोद पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इसके पश्चात बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जीवन दर्शन के ऊपर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शामली सदर विधायक प्रसन्न चौधरी,जिलाध्यक्ष चौधरी वाजिद अली,पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिराज राझड,सोहनपाल कसेरवा,सुनील मलिक,विजय कौशिक,रविंद्र सोटा,हर्ष वर्मा,अरविंद झाल,एड बृजवीर सिंह,एड महक सिंह देशवाल,बाबूराम पंवार,अभिनव मलिक ने विस्तार से उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहेब का जीवन संघर्षों से भरा हुआ रहा परंतु उन्होंने सभी बाधाओं को पार करते हुए अपनी योग्यता के दम पर उच्च शिक्षा प्राप्त की तथा अपना संपूर्ण जीवन दलितों,अतिपिछड़ों के उत्थान में और देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार दिलाने के लिए समर्पित कर दिया।वह स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री थे संविधान का निर्माण कर उन्होंने देश के सभी नागरिकों को मत का अधिकार दिलाने का कार्य किया।इसी क्रम में उन्होंने आज के समय में संविधान की रक्षा के लिए शपथ लेने का भी आह्वान किया।तथा बाबा साहेब के जीवन दर्शन को आत्मसात कर जातियों के आधार पर न बंटकर समाज में भाईचारा स्थापित कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र गंदेवडा, देवानंद गौड़,राजीव निर्वाल,विकास धीमान,विपिन खोड़समा,लोकेंद्र खेड़ी,संजीव सिल्वर,अमित लांक,नरेंद्र कुमार,मोहक कुहाड़,अंकुज कुमार आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी वाजिद अली ने तथा संचालन जिला महासचिव रजनीश कोरी ने किया।
No comments:
Post a Comment