शामली नगर के माजरा रोड पर एक बैठक का आयोजन अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय समाज (रजि0) द्वारा योजना ग्लोबल पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट मनीष कुमार खोखर एडवोकेट के द्वारा की गई उसमें मुख्य अतिथि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सुभाष चंद कैप्टन अध्यक्षता समिति के संस्थापक योगी बाबू राम उपाध्याय ने की संचालक समिति के राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार उपाध्याय ने किया समिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगी शिव कुमार उपाध्याय ने कहा हम सब को ज्यादा से ज्यादा राजनीति में हिस्सा लेकर अपने संगठन को मजबूत करना चाहिए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सुभाष चंद्र कैप्टन ने मनीष कुमार खोखर एडवोकेट को राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार ,प्रदीप पुंडीर को प्रदेश उपाध्यक्ष ,गीता रानी योगी को शामली महिला जिलाध्यक्ष, संतलाल उपाध्याय को शामली नगर अध्यक्ष ,राजेंद्र कुमार कैराना नगर संरक्षक ,राजू जोगी कैराना नगर अध्यक्ष, नरेश कुमार कैराना नगर उपाध्यक्ष ,विकास कुमार कैराना नगर महासचिव बनाया संस्था को और मजबूत करने के लिए सभी को अपने अपने पद के अनुसार समिति में ज्यादा से ज्यादा संख्या जोड़ने का आह्वान किया समिति में गीता रानी योगी शामली महिला जिला अध्यक्ष से अनुरोध किया ज्यादा से ज्यादा महिला संगठन को समिति में जोड़ने का प्रयास करें प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय, राष्ट्रीय संरक्षक रामपाल उपाध्याय जेहरा, शामली जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप राठी ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भानु प्रताप उपाध्याय , शामली जिला महासचिव हरेंद्र कुमार उपाध्याय आदि शामिल रहे।
#Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment