बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति की पूरी टीम ने भगवान श्री राम जी से प्रार्थना कर बैहर को जिला बनाने की मांग किया।

 


समिति के सदस्यों ने प्रभु श्री रामचन्द्र जी से कहा कि ये सरकार गूंगी और बहरी हो गई है। बैहर की जनता 25 वर्षों से बैहर को जिला बनाने के लिए तपस्या कर रही है लेकिन सरकार बैहर की जनता की तपस्या को नजर अंदाज कर रही है। टीम के सदस्यों ने प्रभु श्री रामचन्द्र जी के दरबार मे पहुंच कर प्रभु से कहा कि 25 वर्षों से यदि आपको पाने की इक्षा रखते हुवे तपस्या कर लेते तो शायद क्षेत्र की जनता की पुकार सुनकर आपके भी हमें दर्शन हो जाते किन्तु आपके नाम पर राज करने वाले लोगों को बैहर क्षेत्र की जनता की व्यथा सुनाई नही दे रही है या फिर आपके नाम पर राज करने वालों को घमंड आ गया है।

हम सभी लोग आपसे प्रार्थना करने आये हुवे हैं। अब आप ही बैहर की जनता की आवाज को सुनकर ऐसा कुछ करें कि बैहर जिला बन सके और इस अति पिछड़ी क्षेत्र का विकास हो सके साथ ही इस क्षेत्र की आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल हो सके। अब हम ये नही सुनने वाली सरकार से कोई मांग नही करेगें। क्योंकि अब हमने आपके पास अर्जी लगा दी है और हम समझते हैं कि आपसे बड़ा कोई नही है। जब आपके पास हमारी अर्जी लग चुकी है तो अब किसी की कोई जरूरत हम नही समझते हैं।

अब हम क्षेत्र वासी देखना चाहते हैं कि आपके पास लगी अर्जी को कौन काट सकता है। हमें उम्मीद है कि आपके पास अर्जी लगाने के बाद अब बैहर जिला जरूर बनेगा.....प्रभु मेरा नौरात्री का उपवास चल रहा है और मैं माँ जगतजननी दुर्गे मैया को साक्षात सामने दर्शन करते हुवे आपसे बैहर को जिला बनाने के लिए यह प्रार्थना पत्र सार्वजनिक कर रहा हूँ।

अब आपके भक्तों की लाज आपके हाथों में है। यदि चुनाव के पहले बैहर जिला नही बना तो फिर आपके परम भक्तों की संख्या कम हो जाएगी। अब आपके हाथों में है कि आपको भक्तों की संख्या बढाना है कि कम करना है। इसी आशा और विश्वास के साथ .....सूरज ब्रम्हे - संयोजक बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment