नीट पीजी में गढ़ी पुख्ता के आकाश को मिली 3866 वीं रैंक


सफलता एक ऐसी वस्तु है जिसे हर व्यक्ति व विद्यार्थी अपने जीवन में कदम कदम पर प्राप्त करना चाहता है। जिस प्रकार जीवन के लिए श्वास अनिवार्य है। उसी प्रकार हर कदम पर मिलने वाली सफलता विद्यार्थी जीवन में नए आयामों का संचार करती है। सफलता को प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं सफलता वही प्राप्त करते हैं जो लगन कर्मशील व कर्तव्यनिष्ठ होते हैं। सफलता जीवन जीने की एक कला का नाम है। सफलता केवल परिश्रम करने वाले विद्यार्थियों को ही प्राप्त होती है। हर महत्वकांक्षी विद्यार्थी चाहता है

कि समाज में उसकी एक अलग पहचान बने। इसलिए स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी को इन सब होनहार विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत, लग्न, ईमानदारी  से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यरत रहना चाहिए, जिससे कि वे अपने द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर अपने स्कूल, अभिभावक एवं समाज का नाम रोशन करने के पथ पर निरंतर अग्रसर रहें। उक्त कथन मुख्य अतिथि श्री अरविंद संगल निवर्तमान चेयरमैन शामली ने आज सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली में कक्षा 10  के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।   

आज सर्व सेवा सम्मान समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सत्यनारायण इंटर कॉलेज की प्रथम स्थान प्राप्त बालिका रिया कुमारी 90.5% सम्मानित हुई द्वितीय स्थान पर अभिनव गोयल 90.2 प्रतिशत एवम् मयंक गर्ग 89.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय  स्थान  के लिए पुरस्कृत किए गए। इसके अतिरिक्त 75% तक अंक प्राप्त करने वाले  153 मेधावी छात्र-छात्राओं को निवर्तमान चेयरमैन श्री अरविंद संगल जी ने विशेष रुप से उनके नाम के बनवाए गए गोल्डन मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल शर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। पुरस्कृत किए जाने पर विद्यालय में बहुत प्रसन्नता का माहौल था। इस सम्मान समारोह से प्रत्येक विद्यार्थी आगे भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित हो रहा था। कार्यक्रम का संचालन सत्र संयोजक श्री गिरधारी लाल नारंग जी ने किया, सरदार मंजीत सिंह जी ने अपने व्यक्तव्य से सभी बच्चों का मनोरंजन करते हुए शैक्षिक प्रेरणा प्रदान की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजीव संगल, अध्यक्ष/सचिव सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली ने की उन्होंने सम्मानित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की सफलता प्राप्त करना विद्यार्थी जीवन की प्रथम सीढ़ी होती है यहीं से विद्यार्थी सफलता के पथ पर चलना सीखता है और आगे जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए अग्रसरित रहता है। विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापको के द्वारा कार्यक्रम को सुंदर और सुयोजित तरीके से करने के लिए सुंदर व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में सम्मानित सदस्य अध्यक्ष रजनीश नामदेव, सचिव अजय संगल, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र खन्ना, उपाध्यक्ष श्रवण संगल, अजय गर्ग, मनोज कांबोज, सोनू मलिक, जगदीश प्रसाद, निखिल गोयल, विक्की जैन, सुरेंद्र बंसल, अंकुर आर्य, अनिल कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे। गिरधारी लाल नारंग, सत्र संयोजक सर्व सेवा सम्मान समिति शामली

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment