दिनांक 19/2/23 उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद टूंडला में प्रदेश कार्यालय पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की एक बैठक हुई, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने संगठन के विस्तार को लेकर , चिंतन किया ।
टूंडला नगर के निवासी पत्रकार एवम् ब्रज क्षेत्रीय फिल्म डायरेक्टर श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह को श्री बेदी ने आगरा मंडल के मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया , श्री प्रताप ने बताया , में संगठन अपनी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निहस्वर्थ भाव से संगठन में सेवा करूंगा और क्रांतिकारी वीरों के सम्मान की मुहिम को आगे बढ़ाउंगा ,
वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी ,
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , , सरदार कंवल प्रीत सिंह राष्ट्रीय सचिव, सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव प्रदेश संरक्षक , मनीष यादव प्रदेश महासचिव , प्रदीप गुप्ता वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष , पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री ,बंगाली बाबू प्रदेश संरक्षक , प्रतिभा राघव प्रदेश प्रवक्ता , छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा ,सरदार चरणजीत सिंह टीटू , साजिद अली मंडल अध्यक्ष , , वीरेंद्र कुमार रि टी टी जिला संरक्षक , सरदार इंदर पाल सिंह प्रदेश सचिव , जसवीर यादव जिला अध्यक्ष , राजकिशोर रावत प्रदेश सचिव, भजन सिंह
#Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment