ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में विदेशी निवेशको को बहुत पसंद आया उत्तर प्रदेश। 108 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर : नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट


लखनऊ : यह जानकर बेहद ख़ुशी हुई कि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में विदेशी निवेशको को बहुत पसंद आया हमारा उत्तर प्रदेश। 108 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर के लिए लोगों में उत्साह है । यह जानकर बेहद ख़ुशी हुई की विदेशी कंपनियाँ क़रीब 7.12 लाख़ क़रोड़ का निवेश यू पी में करेंगीं। सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आग़े कहा कि निवेशकों ने डेटा सेंटर, लॉंज़िस्टिक पार्क, रिन्युएबल इनर्जी, टेक्सटाइल और फ़िल्म सिटी के छेत्र में दिखाई सबसे ज़्यादा रुचि। इसमें कोई शक नहीं की विदेशी कंपनियों के निवेश करने से लाखों युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे। इतना कामयाब आयोजन के लिए देश के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और यूपी के माननीय मुख्य मंत्री जी बहुत बहुत बधाइ के पात्र हैं। लखनऊ शहर को साफ़ सुथरा बनाने और एक अच्छा माहोल देने के लिये नगर निगम, लखनऊ, एलडीए, लखनऊ और ज़िला प्रशासन बहुत बहुत मुबारकबाद के काबिल हैं। मोबाइल : 9450657131

#Samjho_Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment