लखनऊ : श्री संजय सिंह गंगवार मंत्री यूपी सरकार के हाथो रॉयल फैमिली के नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रजा,एडवोकेट को ड्रीम मैंगो यूपी गौरव सम्मान से यूपी महोत्सव में सरफराज किया गया। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सय्यद मासूम रज़ा, ऐडवोकेट को उनके उत्कृष्ट कार्यों, समाज सेवा और अवध की विरासत को बढ़ावा देने के लिए इस अवार्ड से सरफराज किया गया। इसमें कोइ शक नहीं की यह हमेशा से लखनऊ की तहजीब व रीति रिवाज़ों को संजोए रखने के लिए कार्य करते रहते हैं। नवाबज़ादा रज़ा और उनकी पत्नी बेगम नसीमा रज़ा गरीब बच्चों के उत्थान के लिए बराबर प्रयासरत रहते हैं। उनका परिवार एक स्कूल चलाता है जिसमे 25 फीसद बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है। नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा ने कोरोना काल में लोगों की बेहद मदद की थी, जो वाकई एक सराहनीय कदम था। अनेक संगठनों एवम सोसायटियों द्वारा भी नवाबजादा रज़ा को कोरोना योद्धा अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। श्रीमती दीपिका चतुर्वेदी को उनका नाम इस सम्मान के लिए चुने जाने के लिए शुक्रिया अदा किया। दूसरे फील्ड में भी अच्छा काम करने वालों को भी सम्मान से नवाजा गया। मोबाइल : 9839327074
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment