जैसा बच्चे कहें वैसा ही करें मां-बाप। नहीं तो पीआर वी112 दे सकती है घर पर दस्तक।


मात्र 9 वर्षीय बच्चे के पिता द्वारा  मनपसंद बाल न कटाना। और ऐसी सर्दी में मां द्वारा स्नान कराना। माता-पिता को पड़ा भारी। पहले तो बेटे के पिता ने  नहीं कटाए मनपसंद बाल। और घर पहुंचते ही मां ने स्नान करने के लिए कहा। तो बेटे ने पास रखें फोन से 112 और की कॉल। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरवी 112 ,3006, पुलिस ने परिवार से ली जानकारी। पुलिस को देख कर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा व ग्रामीणों द्वारा काफी समझाने पर बच्चे को स्नान कराया। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अक्खापुर गांव का मामला। समझों भारत न्यूज हापुड़ से पत्रकार मुनेंद्र सिंह की रिपोर्ट

#Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment