शामली देश की दो महान विभूति , भारत रत्न परम पूजनीय महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई की जयंती पंडित विवेक भारद्वाज के आवास पर बनाई गई और और सभी वक्ताओं ने इन विभूतियों के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया l

 


गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मोहल्ला ब्रह्मांनान मे स्थित पंडित विवेक भारद्वाज समाजसेवी के आवास पर अरविंद कौशिक (जिलाध्यक्ष) अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा की अध्यक्षता में व पंडित विपिन शास्त्री के संचालन में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम अरविंद कौशिक, पंडित विवेक भारद्वाज आदि ने देश की दो महान विभूति भारत रत्न परम पूजनीय महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर अरविन्द कौशिक ,संजय गोयल,अरुण कुमार ,कार्तिक गर्ग ,पं. मोहित शास्त्री ,पं. मांगे राम ,विजय संगल, पं. चंद्रशेखर ,पं. मुन्नालाल , डा. पंकज गोयल , मोहित गर्ग ,पं. आदित्य नारायण ,अशोक शर्मा ,अशोक कश्यप , रोहन कश्यप , अनुराग कश्यप ,रवि वर्मा , नितिन वर्मा ,प्रमोद शर्मा, सतीश कौशिक ,धैर्य भारद्वाज ,राजेंद्र शर्मा ,पं. विवेक भरद्वाज ,अमर कुमार , आर्यवंश भरद्वाज आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की l

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment