समाज सेवा का कार्य बिरला इंसान ही कर पाता है : अरविंद संगल

 


समाज सेवा का एक महान कार्य है, समाज सेवा करने का जज्बा हर इंसान में नहीं होता, समाज सेवा का कार्य बिरला इंसान ही कर पाता है क्योंकि समाज सेवा करने के लिए धन  एवं समय दोनों ही खर्च होते हैं समाज सेवा करने के लिए एक पवित्र आत्मा एवं ह्रदय की आवश्यकता होती है, जो व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति, पशु , पक्षी की वेदना को देखकर द्रवित होता है, सहायता को करने को व्याकुल हो जाता है  हालांकि दुनिया में ऐसे बहुत कम है आज ऐसे ही व्यक्तित्व जो किसी ना किसी समाज सेवी संस्था से जुड़कर नि:सहाय, वंचित  की सेवा में लगे है उन व्यक्तित्व का आज गोल्डन मेडल द्वारा सम्मान करके हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, उक्त विचार मुख्य अतिथि श्री तेजेंद्र निर्वाल निवर्तमान विधायक शामली ने विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर सेंट आर. सी. कॉन्वेंट स्कूल के सभागृह में  समाज सेवीओ के सम्मान आयोजित कार्यक्रम में  व्यक्त किए ।



कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि श्री तेजेंद्र अग्रवाल जी पूर्व ग्राम प्रधान मडेट राजवीर सिंह डेट एवं इंटरनेशनल योगा ख्याति प्राप्त श्री राजपाल आर्य जी द्वारा मां सरस्वती के सामने दीपक जलाकर किया, तत्पश्चात डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी श्री राजपाल मुंढेट, यशपाल पंवार, सत्यपाल पहलवान,  डॉ राजवीर सिंह जी, डॉ वेद भानु मलिक, पूनम शर्मा , सुजाता शर्मा एवम् उर्मिला गोयल ने अपने विचार रखें ।


आज विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर  सर्वप्रथम दिव्यांगों  की सेवा में लगी, संस्थाओं के  पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान किया,  तत्पश्चात अखिल भारतीय खटीक समाज सेवा समिति श्री ब्राह्मण एकता महासभा शामली,  अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल, आर्य जाट महासभा शामली , क्रीड़ा भारती, दिव्य योग संस्थान , श्री खाटू श्याम समिति , अनंत समाज ,  बानर सेवा गाय सेवा समिति,  उपाध्याय चेतना मंच शामली से जुड़े 257 समाजसेवियों का सम्मान क्या गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन यशपाल पंवार प्रधानाचार्य सेंट आर. सी. कान्वेंट स्कूल कैराना द्वारा किया गया । सभी अतिथियों का स्वागत मनीष भटनागर व संजय बंसल ने किया


आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित है डाक्टर ओम पल सिंह , श्री विकास कौशिक, राजवीर सिंह मुंढेट, डॉ राजवीर सिंह,  डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, राजपाल सिंह आर्य, मनीष भटनागर, संजय बंसल, श्रीमती सीमा कौशिक, सलमान अहमद, श्रीमती  नेहा गर्ग, विनोद बालियान, बाबूराम जयंत, मास्टर खचेडू, श्रीमती बबीता बंसल, श्रीमती प्रियंका गर्ग, श्रीमती डॉली बंसल, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती सुजाता शर्मा, श्रीमती मंजू आर्य, श्रीमती सीमा गर्ग,  विनोद बालियान, मास्टर हरपाल सिंह सरोहा, सतपाल पहलवान, विकास चौधरी, राजकुमार बालियान, श्रीमती नीतू सिंह लाठियान, श्रीमती सोनिया वर्मा, श्रीमती रेखा, श्रीमती बबीता गोयल, अरविंद शर्मा प्रधान जलालपुर, श्रीमती उर्मिला गोयल आदि ने भाग लिया ।अरविन्द संगल, कार्यक्रम संयोजक, विशिष्ट नागरिक सम्मान समारोह, शामली ।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment