एक सरकारी हैंडपंप बिना लगे ग्राम प्रधान ने मिलकर फर्जी बिल लगाकर पैसा हड़प्पा सरकार की आंखों में खुलेआम धूल झोंक रहे हैं ऐसे प्रधान के अधिकार होने चाहिए सीज , एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जिला मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक के शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना चौकी के निकट ग्राम बहेड़ी में ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ ने उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाली सरकार की आंखों में धूल झोकर सरकार के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं जो पैसा उत्तर प्रदेश सरकार ग्राम के विकास के लिए देती है उस पैसे को निकालकर अपने निजी खर्चे में इस्तेमाल कर रहे हैं ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम प्रधान की जांच ग्राम प्रधान बनने से पहले की होनी चाहिए फिर उसके बाद होनी चाहिए दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा
ग्रामवासी सतेंद्र त्यागी दिनेश त्यागी प्रदीप त्यागी अनिल त्यागी हरिओम सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रधान चंद्रशेखर त्यागी ने एक सरकारी नल लगा था इस नल का पानी खराब हो गया है तो ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ ने फर्जी बिल लगाकर अक्टूबर माह में इस सरकारी नल का पैसा निकाल लिया जो बिल्कुल गलत है ग्राम वासियों ने आवाज उठाई पता नहीं बहेडी गांव में कितने नल है जिनका इसने पैसा निकाला है फर्जी तरीके से वह किसी भी मानक में अपना पूरा काम नहीं किया भाजपा सरकार ने ग्राम विकास के लिए जो पैसा दिया है उससे अपना विकास कर रहा है ग्रामवासी जमशेद इरफान इस्तकार आशु कवर हसन जा फिर सलीम सतेंदर त्यागी प्रदीप त्यागी दिनेश त्यागी रितेश मोहित गुप्ता आदि लोगों ने मांग उठाई है जिला अधिकारी इस ग्राम प्रधान के अधिकारों को सीज कर के इसकी जांच कराये जाए और ग्राम प्रधान ने जो पैसा दुरुपयोग कर अपना विकास किया है उसके लिए रिकवरी करी जाये , समझो भारत न्यूज चैनल से पत्रकार अरविंद कौशिक की रिपोर्ट।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment