मानव अधिकारों की रक्षा करने में वकील और पुलिस इन दो संस्थाओं का महत्वपूर्ण रोल : अरविंद संगल

 


आज  सेंट आर. सी. कॉन्वेंट स्कूल सभागृह में मानव अधिकार दिवस मनाया गया । इस अवसर पर  शामली, ऊन एवम् कैराना के अधिवक्ताओं का एक सम्मान समारोह मानव अधिकार दिवस के अवसर पर किया गया ।

मुख्य अतिथि श्री राकेश शर्मा अध्यक्ष, बार एसोसिएशन शामली, श्री रामकुमार शर्मा वशिष्ठ, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन कैराना, श्री सम्राट सिंह, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन ऊन रहे ।

मुख्य अतिथि श्री रामकुमार शर्मा कैराना ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं को मानव अधिकार के प्रति सचेत रहना चाहिए क्योंकि हमें कानून की जानकारी होती है और पीड़ित व्यक्ति हमारे पास  न्याय के लिए आता है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उसके मानवाधिकारों का ध्यान रखते हुए , हमें उसकी सहायता करनी चाहिए यदि वह गरीब भी और हमारी फीस देने में सक्षम नहीं है तो भी हमें उसके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कृत संकल्प रहना चाहिए । मुख्य अतिथि राकेश कुमार शर्मा अध्यक्ष बार एसोसिएशन शामली ने मानवाधिकारों पर पूर्ण प्रकाश डाला व सबसे मानव अधिकारों की रक्षा करने की अपील की ।


अध्यक्ष बार एसोसिएशन ऊन श्री सम्राट सिंह ने मानव अधिकार की रक्षा को सबसे जरूरी बताया उन्होंने कहा विश्वस्तर पर अनेकों बार इस संबंध में बड़े-बड़े सम्मेलन हो चुके हैं लेकिन आज का यह जिलास्तरीय आयोजन शामली में मील का पत्थर है ।

इस अवसर पर शामली के पूर्व चेयरमैन श्री अरविंद संगल ने जिला बार एसोसिएशन शामली , कैराना एवं ऊन से पधारे एडवोकेट को सम्मानित करते हुए कहा कि मानव अधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है, इसे 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित किया गया था यह दिवस मानव अधिकारों को संरक्षण और समर्थन देने के लिए एक वैश्विक मापदंड है ।

मानव अधिकारों की रक्षा करने में वकील और पुलिस इन दो संस्थाओं का महत्वपूर्ण रोल है इसलिए आज मैं समस्त अधिवक्तागण से अपील करता हूं कि आप यथासंभव नागरिकों के मानव अधिकार संरक्षण में सहयोग करें। आज के कार्यक्रम में शामली से 40 अधिवक्ताओं का कैराना के 82 एवम् ऊन तहसील के 17 अधिवक्ताओं का विधि विशेषज्ञ अवार्ड देकर सम्मान किया गया ।


आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राकेश शर्मा, श्री राम कुमार वशिष्ठ शर्मा , श्री सम्राट सिंह, श्री ब्रहम पाल सिंह चौहान, श्री चंद्रभान सिंह जी, श्री महक सिंह जी देशवाल, जगत प्रसाद कोशिक, मुकेश गर्ग,  रामकुमार वर्मा, अजय कुमार शर्मा, अजीत सिंह, अरविंद कुमार जावला, रविकांत शर्मा, रतन सिंह मुकेश कुमार, राजकुमार, राजकुमार चौहान, राजपाल, राजीव वशिष्ठ, रामेश्वर जी, विकास चंद्र, वीरेंद्र कुमार, सत्येंद्र सिंह, सत्यनारायण सिंह सत्यदेव मेथल, सत्यपाल सिंह, सोमपाल, सत्येंद्र कुमार, न राकेश कुमार गर्ग, नेहा सैनी, इकबाल सिंह राठी अर्चित पवार, एडवोकेट उर्वशी जी, ओमपाल सिंह,  कृष्ण दत्त शर्मा, जगदेव सिंह, एडवोकेट दीपा जी , नीलकमल सिंह, प्रवीण कुमार ,


प्रशांत कश्यप, बालिस्टर सिंह , अजय शर्मा अनिल कुमार अमित कुमार पांचाल मनीष कुमार एडवोकेट नरेंद्र सिंह चौहान नासिर इकबाल नेत्रपाल सिंह नौशाद अली बृजमोहन शर्मा एडवोकेट ब्रह्मपाल सिंह एडवोकेट मुकेश कुमार गौतम मोहम्मद सलीम योगेंद्र कुमार झा राजवीर सिंह रामकुमार वशिष्ठ राहुल वशिष्ठ वसीम मलिक विकास कुमार विनोद सिंह श्याम कुमार श्याम सिंह हेमराज गुप्ता आकाश भारद्वाज अनुज वशिष्ठ अबरार अहमद अमित चौधरी अमित सरोहा आदिल जुनेद नवीन सरोहा भारत भूषण गुप्ता जसवीर सिंह एडवोकेट राहुल कुमार सतीश कुमार एडवोकेट सम्राट सिंह एडवोकेट सुरेंद्र सिंह सोनू कल्याण और मोहन प्रधान आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीपक जलाकर किया गया कार्यक्रम का संचालन राजपाल सिंह जी एवं मुकेश गर्ग और भारत संगल ने किया आरपीएस मलिक उप प्रधानाचार्य,सेंट आर. सी. कान्वेंट स्कूल,शामली ।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment