मेघवाल समाज 9 गांव परगना उम्मेदाबाद सायला का प्रथम प्रतिभा खोज परीक्षा उपखण्ड मुख्यालय सायला में शांतिपूर्वक संपन्न।


भामाशाहों ने बढ़ चढ़ कर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य करने में आगे रहें।  राजस्थान / जालौर : जालौर जिले के मेघवाल समाज 9 गाँव परगना उम्मेदाबाद-सायला का प्रथम प्रतिभा खोज परीक्षा उपखंड मुख्यालय सायला की सीनियर हाई सेकेंडरी एवं टैगोर पब्लिक स्कूल सायला में शांतिपूर्ण एवं शानदार तरीके से सम्पन्न हुई।



इस परीक्षा में सीनियर एवं जूनियर दोनों वर्गों में 570 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

वीक्षण के तौर पर अन्य परगनों के 44 सरकारी स्वजातीय शिक्षकों बंधुओं ने अपना सहयोग प्रदान किया। परीक्षा आयोजन में सायला विकास अधिकारी मनमोहन मीणा,सीबीईओ लहरीराम  माली, जालोर मेघवाल महासभा जिलाध्यक्ष बाबूराम चावड़ा, जालोर मेघवाल समाज हॉस्टल वार्डन जयनारायण परिहार ने भी अपना सानिध्य प्रदान किया।


सफल आयोजन में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी साथियों का कमेटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

कमेटी ने परगने के सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त कर कहा कि इस सहयोग से हमारी प्रतिभाएँ निखरेगी।

परीक्षा परिणाम के पश्चात आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह में भामाशाह के बतौर आलसन से स्वर्गीय खसाराम दहिया की स्मृति मे उच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को चाँदी के मेडल से सम्मानित किया जायेगा।






समिति के अध्यक्ष सुजाराम मेघवाल , परीक्षा संयोजक चेतन धांधल, कोषाध्यक्ष मोहनलाल आलासन, सचिव मीठालाल सायला, दीपाराम मेघवाल ओटवाला सहित भामाशाह भोलाराम परमार पुत्र स्वर्गीय सोमाराम परमार सहित पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए कमेटी ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान इस मौके सैकड़ों की तादाद में बहुजन समाज के  समाजबंधु मौजूद थे। इस दौरान 9 गाँव मेघवाल समाज सेवा समिति उम्मेदाबाद, सायला के पदाधिकारी भी मौजूद थे। राजस्थान / जालौर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल  से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से सामाजिक कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment