परतापुर में ड्यूटी के समय अस्पताल के बजाय घर पर ही इलाज कर रहे डॉक्टर जिले में लोगों की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एच एल तबियार और डिप्टी सीएमएचओ राहुल डिंडोर ने परतापुर ब्लॉक का निरीक्षण किया 3.11.2022 करीब 11.45 सुबह परतापुर पहुंचे जहा अस्पताल में डॉक्टर का चेंबर खाली था और मरीजो की लाईन उनके घर पर लगी थी को अस्पताल परिसर मे ही उपस्थित हे अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर अजय पाल सिंह खुद बिना सूचना के 2 दिन छुट्टी पर है वहा 5 मे से 3 डॉक्टर अनुपस्थित थे जब मरीजों से जानकारी ली तो पता चला की डॉक्टर विपिन बुनकर और रामेश्वर निनामा अस्पताल मे बने सरकारी क्वार्टर पर मरीजों को देख रहे जब वहा पता चला की सीएमएचओ आए हे तो वह अस्पताल पहुंच गए तब डिप्टी सीएमएचओ ओर आरसीएचओ को रिपोर्ट तैयार कर कार्यवाही करने को कहा वही चिकित्सा की टीम 2 बजे करीब अरथूना पहुंची तो 3 चिकित्सको में से एक भी आउटडोर नही मिला डॉक्टर निलेश भाटिया अनुपस्थित थे तो डॉक्टर निर्मल और डॉक्टर अजय के पहुंचने के बाद अस्पताल आए यहा पर उपस्थिति पंजिका जांच की तो चार नर्सिंग कर्मी हस्ताक्षर करने के बाद ओपीडी समय से पहले चले गए इस पर जयप्रकाश हर्षा आशा ओर संजय पर कार्यवाही के आदेश दिए
टीम जब 2.45 बजे जोलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहा ओपीडी समय से पहले चार नर्सिंग कर्मी लैब टेक्नीशियन लैब सहायक अनुपस्थित मिले जबकी ओपीडी समय 3 बजे खत्म होता है
एनपीए उठाने के बाद भी घर पर कर रहे ईलाज
सरकार प्रेक्टिस नही करने वाले डॉक्टर को हर माह वेतन के बेसिक का 25% अतिरिक्त भुगतान सरकार करती है
कई डॉक्टर एनपीए भी उठा रहे हे और घर या निजी अस्पताल मे प्रैक्टिस कर रहे और लोगो से मन चाहा ओपीडी चार्ज वसूल रहे
समझो भारत डिजिटल न्यूज चैनल न्यू दिल्ली से स्टेट प्रेसिडेंट राजस्थान एवं बांसवाड़ा से जिला ब्यूरो चीफ़
भरत लाल यादव की स्पेशल कवरेज
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment