जिसमे नगर नूरपुर के वरिष्ठ पत्रकार गुलफाम राजा को संघ का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया की गुलफाम राजा की मेहनत ओर लगन को देखते हुए उन्हे नगर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा की समाज को सही दिशा देना पत्रकार की नैतिक जिम्मेदारी है। लेकिन आज भी कुछ ऐसे पत्रकार हैं
जिन्होंने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए सिद्धांतवादी पत्रकारिता के उसके मूल स्वरूप में जिंदा रखा है।नगर अध्यक्ष चांदपुर पत्रकार बनने पर अली ने कहा की हमारे बीच बहुत से ऐसे पत्रकार हैं जिन्होंने शांति व युद्ध काल ही नहीं बल्कि हर विपदा से गुजारने के बावजूद अपने उसूल और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा आज भी अपनी जान भी परवाह किए बिना देश दुनिया तक खबरें पहुंचाने के लिए हमारे पत्रकार साथी डटे हुए हैं।
चांदपुर वरिष्ठ पत्रकार मुनेश चन्द्र शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा की संघ का उद्देश्य पत्रकार एकता को एकजुट रहना है। निजामुद्दीन,मो अजमल असरारुल हक,दिलशाद अहमद ठेकेदार,सलीम अहमद ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में नूरपुर वरिष्ठ पत्रकार नितिन शर्मा,सलीम अहमद,अब्दुल रहमान,आमिर खान,शादाब इदरीसी,इखलास मंसूरी,इफ्तिखार कुरैशी,
इमरान मैराजी,दानिश शैख,मोनू,विकास कुमार,दाताराम सिंह,अतीक अहमद,आदी मौजूद रहे।जिला अध्यक्ष विकाश शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार चांदपुर तोकीर अहमद ने किया।समझो भारत न्यूज़ से तहसील प्रभारी डॉ ओमप्रकाश सिंह की रिपोर्ट
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment