विद्यालय में हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन


नूरपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित एवं अनुशासित विद्यालय एम जी डी एस डी पब्लिक स्कूल गोहावर में आज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता विद्यालय प्रांगण में आयोजित की गई

जिसमें विद्यालय के चारों हाउस कलाम हाउस,टैगोर हाउस, नेहरू हाउस और पटेल हाउस के छात्रों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन श्रीमान देवेंद्र सिंह नरूका विद्यालय प्रशासिका श्रीमती कल्पना नरूका जी के कर कमलों द्वारा हुआ । प्रबंधक महोदय ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया खेल की शुरुआत प्रबंधक महोदय द्वारा दी गई पहली बॉल से की गई।


प्रतियोगिता के अंत तक आते-आते दो टीम खेल से बाहर हो गई। फाइनल मुकाबला दो टीमों पटेल हाउस और नेहरू हाउस में हुआ दोनों टीमों ने अपना जोरदार प्रदर्शन दिखाया। अंत में पटेल हाउस की टीम प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया । प्रधानाचार्य श्रीमान सुशील कवि और विद्यालय प्रबंधक ने विजेता टीम को पदक देकर हार्दिक बधाई दी।


छात्राओं द्वारा रस्सी खींच प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्राओं ने अपना पूरा उत्साह दिखाया और फिर से पटेल हाउस ने इस प्रतियोगिता में भी अपनी जीत दर्ज की।


कार्यक्रम का समापन जोरदार तालियों से हुआ सभी ने प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में


श्रीमान नरेश सिंह, अनुज कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार , के.पी.सिंह , अरुण कुमार, विवेक विश्नोई , श्रीमती कविता चौहान,

गुंजल शर्मा और शीतल चौधरी का पूर्ण सहयोग रहा।समझो भारत न्यूज़ से तहसील प्रभारी डॉ ओमप्रकाश सिंह की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment