सेमलिया में खुलेगा नर्सिंग कॉलेज, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास


जिले के सेमलिया गाँव मे नर्सिंग कॉलेज खुलेगा। इसका शिलान्यास राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया। मुख्यमंत्री गहलोत पाली में आयोजित शिलान्यास समारोह से बांसवाडा में जुड़े। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है। आप लोगों के आशीर्वाद से ही बड़े-बड़े विकास कार्य हो रहे है।

जिलास्तरीय समारोह कुशलबाग मैदान में आयोजित हुआ। इस दौरान सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की योजनाओं की आईईसी प्रदर्शनी लगाई गई। जिला प्रमुख रेशम मालवीया,  पूर्व गढ़ी विधायक कांता भील, सभापति जिनेन्द्र त्रिवेदी, जिला कलेक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा, एडीएम नरेश बुनकर ने आईईसी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सीएमएचओ डॉ ताबियार ने नर्सिंग कॉलेज के निर्माण की रूपरेखा को स्टेनडी के माध्यम से बताया। कुशलबाग मैदान में सैकड़ों लोग इस शिलान्यास समारोह के गवाह बने। इस दौरान विकेश मेहता, देवबाला राठौड़, सज्जनसिंह राठौड़, मंजू परमार, पीएमओ खुशपाल सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर, एडिश्नल सीएमएचओ डॉ भरतराम मीना, डॉ दीपक पंकज, आरसीएचओ डॉ गणेश डिंडोर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


चिरंजीवी योजना की जानकारी दी, ब्रोशर का विमोचन


कार्यक्रम में जिला प्रमुख रेशम मालवीया, पूर्व विधायक कांता भील, जिला कलेक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा, देवबाला राठौड़ ने चिरंजीवी ब्रोशर का विमोचन किया। इस दौरान आईईसी सीओ अमित शाह, डीपीसी दिशांत जैन ने जिला प्रमुख एवं जिला कलेक्टर को चिरंजीवी योजना की प्रसार सामग्री पर जानकारी दी।


जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने मौजूद लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सभी लोगों से आहान किया कि वह चिरंजीवी योजना का लाभ लेवे। उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी अस्पतालों सहित निजी में भी निशुल्क मिल रहा है। इसलिए सभी परिवार इस योजना से जुड़े।

कार्यक्रम में संचालन बृजमोहन तूफान ने किया। प्रदर्शनी में डीपीएम ललित सिंह झाला, हरिकांत शर्मा, ए स्टेनली, कैलाश सोनी, शंकरभाई, प्रिंस ने सहयोग किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से रंगोली के माध्यम से बेटी बचाने का संदेश दिया गया।  21.03 करोड़ की लागत से बनेगा। 

                                 जयपुर / बांसवाड़ा : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के एल.परमार के साथ राजस्थान प्रदेश प्रभारी रामलाल यादव बांसवाड़ा के साथ बांसवाड़ा जिले से जिला ब्यूरो भरत लाल यादव की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment