प्रतिभा खोज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां जोरों पर


जालौर/ उम्मेदाबाद :   जालौर जिले के नौ गांव मेघवाल समाज सेवा समिति उम्मेदाबाद सायला की बैठक आज रामदेव जी मंदिर कतरोसन में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रतिभा खोज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। परीक्षा के संयोजक चेतन धांधल ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी ग्राम प्रमुखों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस कड़ी में कुईयाराम आलासन ने परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि वर्ग 1 व वर्ग 2 में आवेदन के लिए चार शर्ते रहेगी 

जिसमें दसवीं/ बारहवीं उत्तीर्ण की अंकतालिका, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज स्वयं का एक फोटो तथा  ₹10 आवेदन शुल्क देना होगा।बैठक में बताया कि आवेदन ग्राम प्रमुख के माध्यम से करना अनिवार्य होगा। ग्राम प्रमुखों को अपने अपने गांव की प्रचार सामग्री,बैनर,पेम्पलेट, पोस्टर व आवेदन फॉर्म दिये गए। कार्यक्रम के लिए भामाशाहों ने अलग अलग व्यवस्था जिम्मे ली,जिसमें कुम्भाराम उम्मेदाबाद ने डॉक्युमेंट फ़ाइल,स्वर्गीय ख़साराम आलासन ने चांदी के सिक्के,दीपाराम सरपंच ओटवाला ने प्रचार सामग्री,जगाराम $ करनाजी दहिया डांगरा ने पेन डायरी तख्ती,मदन लाल $ भोलाराम  पटवारी उम्मेदाबाद ने प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट छपाई,भोमाराम $ हिमाजी बोखा सायला ने जलपान(चाय,पानी,नाश्ता),हणसाराम दहिया आलासन ने टेंट(कुर्सी,टेबल,दरी) तथा लालाराम $ टापराजी सायला ने ध्वनि,माला/साफा की व्यवस्था अपने जिम्मेदारी ली। इस मौके समिति के अध्यक्ष सुजाराम ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।

अंत मे सभी उपस्थित लोगों ने बैनर,पेम्पलेट व पोस्टर का विमोचन किया गया।

समिति की आगामी बैठक 4 दिसंबर  को विराणा रामदेव जी मंदिर में तय की गई। इस दौरान नौ गांव सेवा समिति के सायला,उम्मेदाबाद, आलासन,ओटवाला,खरल,विराणा,ऐलाना,डांगरा,कतरोसन, कुआवेर व खेड़ा के काफी समाज बंधु उपस्थित थे।     जालौर / उम्मेदाबाद : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment