नई दिल्ली : काव्य हिंदुस्तान अंतर्राष्ट्रीय साहित्य समूह के द्वारा स्टीम यार्ड द्वारा फेसबुक लाइव ऑनलाइन आयोजित राधा जन्मोत्सव के उपलक्ष में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मंच की संस्थापिका व राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा शर्मा 'स्नेहा' जो मुजफ्फरपुर बिहार से मैं सभी को ऑनलाइन डिजिटल (काव्य श्री हिन्दुस्तान भक्ति सम्मान) पत्र देकर सभी को सम्मानित किया । यह संस्था हर त्यौहार और संस्कृति व हर विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम करवाती हैं। जिसमें सभी राज्यों के एवं विदेश के भी लोग शामिल होकर उत्साहित होते हैं।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. के.एल.परमार ( बॉलीवुड अभिनेता मुम्बई) एवं कवि तथा लेखक मुंबई से उन्होंने भी बहुत मनमोहक राधा जन्मोत्सव पर अपनी भक्ति रचना प्रस्तुत की। इनकी प्रस्तुति से सभी श्रोता गण झूम उठे। इस दौरान
मंच संचालक की भूमिका राम कुमार सुरत सीतापुर उत्तर प्रदेश ने बखूबी निभाई। इस दौरान डॉ.अरुणा पाठक आभा रीवा मध्य प्रदेश से कार्यक्रम में आप सभी ने भाग लिया। इस दौरान
सरस्वती वंदना आशा जाकड़ इंदोर मध्य प्रदेश से उनके द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति हुई। इस मौके
रामकुमार सुरत- सीतापुर,आशा जाकड़-इंदौर, मध्य प्रदेश।
,लता सेन इंदौर, रत्ना बापुली लखनऊ, प्रोफेसर शरद नारायण खरे मड़ला मध्य प्रदेश,इंजीनियर प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव- सीतापुर।मनोहर मधुकर ।सरोज गर्ग- नागपुर महाराष्ट्र।डॉ. मधुकर राव लारोकर 'मधुर'- नागपुर । सुशील गुरु भोपाल ।रागिनी मित्तल कटनी मध्य प्रदेश ।राजबाला पुँडीर ।कमल धमीजा फरीदाबाद। श्यामा देवी भोपाल।कुसुम कमल ।डॉक्टर के एल परमार। जय हिन्द ।नीलू सक्सेना इंदौर।प्रियंका तिवारी।डॉ अरुणा पाठक आभा रीवा मध्य प्रदेश। मंच की संस्था पिता रेखा शर्मा 'स्नेहा' ने सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान कई कवियों की मौजूदगी रही। नई दिल्ली : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज :9636125006
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment