"विश्व हिंदी दिवस" के मौके पर नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने सभों को दिल से हार्दिक सुभकामनाएँ दी और आगे कहा की हिंदी भाषा हमारे देश की शान है।


लखनऊ : आज 14 सितंबर को पूरे देश में "विश्व हिंदी दिवस" के रूप में मनाया जाता है। हिंदी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह हर साल धूम धाम से मनाया जाता है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने इस मौके पर सभों को दिल से हार्दिक सुभकामनाएँ दी और आगे कहा की हिंदी भाषा देश की शान है। यह सच है की हिंदी भाषा का हमारे जिंदगी में एक एहम महत्व है और यह हिंदी की आवश्यकता को भी याद दिलाता है।  हिंदी को राजभाषा का दर्जा 14 सितम्बर 1949 को मिला था। 1953 में पहला हिंदी दिवस धूम धाम से मनाया गया था।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment