सेंट आरसी स्कूल झिंझाना के संस्थापक अध्यक्ष सरदार सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि


झिंझाना 10 अगस्त। सेंट आरसी स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष सरदार सिंह के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके व्यक्तित्व को सरल एवं प्रेरणा दायक बताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कस्बा स्थित सेंट आरसी स्कूल के प्रबंधक प्रमोद कुमार सरोहा के पिता एवं स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष चौधरी सरदार सिंह (अवकाश प्राप्त एडीओ पंचायत ) का 8 अगस्त को निधन हो गया था। सरदार सिंह अपने पीछे तीन बेटे एवं भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।

बुधवार को स्कूल प्रबंधक प्रमोद कुमार सरोहा के करनाल स्थित निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें गणमान्य व्यक्तियों एवं नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उनकी आत्मा शांति के लिए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए शामली के पूर्व कस्बा चेयरमैन अरविंद कुमार संगल , भाकियू नेता चौधरी देशपाल सिंह सरोहा, खुर्शीद आलम , स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने स्वर्गीय सरदार सिंह को सरल , उदार , स्वस्थ , एवं कुशल व्यवहारिक व्यक्तित्व का धनी बताया।

वक्ताओं ने 80 वर्षीय स्वर्गीय सरदार सिंह के जीवन को अनुकरणीय एवं प्रेरणा दायक बताया। स्कूल प्रबंधक ने पित्र शोक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया। प्रबंधक सरोहा ने रुंधे गले से कहा कि आप लोगों की उपस्थिति ने हमारे पिता का साया सर से चले जाने के बाद महसूस हो रहे अकेलेपन को समाप्त कर जो हिम्मत बढ़ाई है वह हमेशा अविस्मरणीय रहेगी। प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment