ताजनगरी आगरा में अलग-अलग थानों क्षेत्रों में तीन सनसनीखेज बड़ी वारदात और दौड़ती रही पुलिस आगरा ताज नगरी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन बड़ी सनसनी वारदात सामने आई है कहीं हत्या हुई तो कहीं खुदकुशी सुबह से ही आगरा पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है एक के बाद एक बड़ी घटनाओं पर पुलिस दौड़ती रही


आपको बता दें कि शुक्रवार को शुरुआत ही हत्या खुदकुशी से हुई चांदी व्यापारी की हत्या और पुलिस ट्राफिक कांस्टेबल की खुदकुशी करने के बाद अब  रकाबगंज थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में सो रहे जूता कारखाना मालिक की गला रेत कर हत्या का मामला सामने आया है

आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह से चकरघिन्नी बनी हुई है सुबह की शुरुआत हत्या और खुदकुशी से हुई है पहले सिकंदरा क्षेत्र में चांदी कारोबारी की हत्या वहीं थाना एत्माद्दौला इलाके में ट्राफिक कोस्टेबल की खुदकुशी का मामला सामने आया और  निर्माणाधीन मकान मैं सो रहे जूता कारखाना मालिक की गला रेत कर हत्या कर दी गई

आगरा में तीन बड़ी सनसनीखेज घटना से सनसनी फैली हुई है शुक्रवार सुबह कारखाना मालिक का शव लहूलुहान हालत में एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक और उसके परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है

अवैध संबंधों की आशंका जताई जा रही है थाना रकाबगंज क्षेत्र  छीपीटोला निवासी 25 वर्ष के युवक है वह परिवार के साथ पड़ोस में एक मकान किराए पर लेकर रहता था वहीं गुरुवार रात को परिवार के लोगों के साथ खाना खाने के बाद सिकंदर अपने मकान में सोने चला गया जब वह घर नहीं आया तो कर लेना रहमान भीम मकान में में जाकर उसे देखा तो वह लहूलुहान हालत में पड़ा था

और गला कटा हुआ था पुलिस को सूचना दी सीओ सदर अर्चना सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई परिजनों आरोप लगाया कि पड़ोस की रहने वाली बंटी और उसके परिवार के सदस्यों ने गला रेतकर सिकंदर की हत्या की है सीओ सदर अर्चना सिंह का कहना है

कि हत्या के पीछे अवैध संबंध की आशंका जताई जा रही है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment