लेखपाल और अधिवक्ता मारपीट मामले ने पकड़ा तूल


ठियाबंदी की फाइल को लेकर लेखपाल व अधिवक्ताओं के बीच हुई थी मारपीट, पुलिस ने तीन अधिवक्ताओं के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओ में दर्ज किया मुकदमा एक पक्षीय कार्रवाई के विरोध में एकजुट हुए अधिवक्ता


*एकजुट हुए अधिवक्ताओं ने एसडीएम बाह चोर है के लगाए नारे*


*उपजिलाधिकारी बाह के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर काटा हंगामा*


*एक पक्षी कार्रवाई के विरोध में अधिवक्ताओं ने की कलम बंद हड़ताल*है 


*तहसील कार्यालय बाह का है पूरा मामला*


समझो भारत न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment