खण्ड शिक्षा अधिकारी कैराना सचिन रानी ने प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय सभी अध्यापक अपनी अपनी कक्षाओ मे पढ़ाते मिले । सभी कक्षाओ के बच्चों का शैक्षिक स्तर परखा गया जिसमे सभी बच्चे पास हुए । बच्चों से पूछा गया की खाने मे आज क्या मिला बच्चों ने बताया की सब्जी चावल और केला । बच्चों से सफाई सम्बन्धी चर्चा भी की गयी तो बच्चों ने बताया की शौच जाने के बाद और खाना खाने से पहले हम साबुन से अच्छी तरह हाथ धोते हैं ।
रसोई घर और शौचालयो की सफाई व्यवस्था को भी परखा गया । जो उत्तम मिली । शिक्षक डायरी के साथ साथ विद्यालय की सभी मुख्य पंजिकाओ का भी अवलोकन किया गया । विद्यालय की सभी व्यवस्था अनुशासन और शैक्षिक स्तर सफाई आदि सभी व्यवस्था उत्तम मिली । बाद मे किचन गार्डन का अवलोकन भी किया गया । किचन गार्डन मे अमरुद के पेड़ पर लगे फलो को देख खण्ड शिक्षा अधिकारी का हाथ खुद ब खुद उनकी ओर बढ़ गया ।
बच्चों ने उन्हें उपहार स्वरूप एक टोकरी अमरुद भेंट किये । खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को धन्यवाद के साथ साथ मन लगाकर पढ़ने का सन्देश भी दिया और प्रधानाध्यापक राकेश सैनी के साथ समस्त स्टाफ की मीठी मीठी प्रशंसा की ।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment