लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज में 75 वा स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में बड़ी धूमधाम व उल्लास से मनाया गया

 


जनपद शामली के थानाभवन लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज में 75 वा स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में बड़ी धूमधाम व उल्लास से मनाया गया कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ

जन गण मन राष्ट्रगान के साथ किया गया  तत्पश्चात विद्यालय के विभिन्न छात्रों ने देश प्रेम से गीत प्रीत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए विद्यालय के

शिक्षक गंगाराम मौर्य व शिवराम जी ने व्याख्यान में देश प्रेम पर आधारित गीत प्रस्तुत किए ||||

इस अवसर पर जज्बा दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया 

कार्यक्रम के समापन को संबोधित करते विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रेश्वर प्रसाद ने बच्चों को आजादी का महत्व देश प्रेम से

सराबोर होने की प्रेरणा दी


कार्यक्रम के अंत में छात्रों के लिए मिष्ठान वितरण किया गया || 


इस अवसर पर श्री प्रेम प्रकाश अशोक राणा क्रिशन मोहन लवलेश कुमार सुरेंद्र नाथ कृपाशंकर सिंह श्रीमती प्रमिला देवी सहित समस्त कर्मचारी व शिक्षक उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक अमित


कुमार सहित समस्त कार्यालय के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा||||| एनसीसी कैडेट्स भी व्यवस्था में सम्मिलित रहे ///पत्रकार अभिषेक कुमार की रिपोर्ट थाना भवन संवाददाता

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment