झिंझाना 1 अगस्त। एसडीएम ने पूर्वाहन में चेतावनी देकर छोड़ा तो तीसरे पहर अपने दूसरे दौरे में साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों का चालान कर सबको चौंका दिया और कड़ा एवं स्पष्ट संदेश दिया कि साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं किया तो खैर नहीं होगी।


 सोमवार को नगर पंचायत झिंझाना में साप्ताहिक बंदी के दौरान उपजिलाधिकारी महोदया निकिता शर्मा तथा अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार ने सुबह साप्ताहिक बंदी का पालन कराने हेतु झिंझाना के बाजार में पैदल मार्च कर प्रतिष्ठान खोलकर सप्ताहिक अवकाश का उल्लंघन कर रहे व्यापारियों को विनम्र शैली में समझाते हुए मात्र चेतावनी देकर छोड़ दिया। गौरतलब हो कि पूर्वाह्न में एसडीएम महोदय के आगमन के बाद धड़ाधड़ बाजार बंद होता चला गया था।

एसडीएम पूर्ण निकिता शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार ने कस्बे के बस स्टैंड से मुख्य बाजार, पीठ बाजार , डेयरी चौक, बिडौली बस स्टैंड मतलब रिंग रोड़ का दौरा कर मौके पर पाए गए दुकानदारों को स्पष्ट तौर पर साप्ताहिक बंदी का पालन करने को समझाते हुए

चेतावनी देकर छोड़ दिया था। और लगभग 1:00 बजे वापस चली गई थी। व्यापारी बेफिक्र हो गए थे। लेकिन एसडीएम महोदय ने पुनः लगभग शाम 4:00 बजे कस्बा झिंझाना के मार्केट का दौरा कर साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन कर रहे

व्यापारियों पर चालानी कार्यवाही करते हुए सबको चौका दिया। एसडीएम एवं अधिशासी अधिकारी की टीम के फिर से आगमन की सूचना पर अनेक व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर नौ दो ग्यारह हो गए। परंतु मौके पर कुछ दुकानदारों के फंसने पर मात्र ₹300 प्रति दुकानदार

से बतौर जुर्माना वसूलते हुए 7 दुकानदारों का पर चालानी कार्यवाही की। आज गुप्ता पेंट हाउस , पिंकु गुप्ता , तुषार मित्तल , गुप्ता सिमेंट , अरविंद किरयाना स्टोर , आयान ,अग्रवाल बर्तन स्टोर के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया। प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment