स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 9:00 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सिकंदरपुर में किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर बीएमपी, डीएपी, होमगार्ड पुरुष, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड बैंड, सीआरपीएफ ,एसएसबी के प्लाटून परेड में भाग लेंगे।


स्वतंत्रता दिवस-2022 की तैयारी एवं सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर यूसी शर्मा ,अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अजय कुमार सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 


स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 9:00 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सिकंदरपुर में किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर बीएमपी, डीएपी, होमगार्ड पुरुष, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड बैंड, सीआरपीएफ ,एसएसबी के प्लाटून परेड में भाग लेंगे। 


15 अगस्त- 2022 स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है।सभी सरकारी भवनों पर उजला, नारंगी और हरे रंग की बल्ब की लड़ी लगाई जाएगी।


 बैठक में नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि मुजफ्फरपुर परेड ग्राउंड की पूर्ण सफाई और मैदान की जल निकासी का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे तथा सभी पहुंच पथ की साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव  करवाने की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके साथ ही सभी प्रमुख कार्यालयों के अतिरिक्त शहर के प्रमुख मार्गों की सफाई ,जल निकासी  एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया। निर्देश दिया गया कि पीएचईडी से समन्वय स्थापित कर  शुद्ध पेयजल की व्यवस्था स्टेडियम में सुनिश्चित कराने का करवाया जाए। बैठक में मुख्य समारोह स्थल पर अन्य अन्य सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।


 अग्निशमन एवं आपात सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। वही विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं आरक्षी  उपाधीक्षक नगर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। यातायात नियंत्रण को लेकर जिला परिवहन अधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी को विशेष निर्देश दिए गए हैं।


इसके अतिरिक्त परेड ग्राउंड की सजावट, राष्ट्रगान, एंबुलेंस एवं चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति ,महादलित  टोलों में झंडोत्तोलन को लेकर विशेष निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment