जमीयत उलेमा ने एडिशनल एसपी ओपी सिंह को सद्भावना मंच शील्ड देकर किया सम्मानित,समाज में बढ़ती नशे की आदतों, लत, को लेकर किया विचार विमर्श।


झिंझाना।जमयत  उलमा झिंझाना की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने ऐडीशनल एसपी से मुलाकात की और समाज मे नशे के बढ़ते कारोबार पर प्रतिबंध लगाए जाने के सम्बन्ध मे बातचीत की इस वकत समाज मे नशा इतना आम होगया की अचछे अच्छे नौजवान उसकी लपेट मे आकर अपना जीवन बर्बाद कर चुके है उनके बच्चे जीते जी यतीम होचुके है अगर इस नशे के कारोबार पर प्रतिबंध नही हुआ तो इस के और अधिक बुरे परिणाम होगे आज अगर समाज के जिम्मेदार लोग एक साथ मिलकर इसको रोकने की कोशिश नही करे गे तो एक दिन वह होगा कि हर घर तक यह बुराई पहुंचेगी और समाज का हर व्यक्ति इसका अन्जाम भुगतेगा ऐडीशनल ऐसपी ने प्रतिनिधिमंडल को यकीन दिलाया की बकरा ईद और शिव कावड यात्रा के बाद गांव दर गांव जाकर पहले लोगो को। समझाया जायगा और और उसके बाद नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाई जाएगी हर गांव मे जिम्मेदार लोगो को साथ लेकर कमेटी गठित कर के नशे के खिलाफ काम किया जायगा जमीअत उलमा पच्छिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हजरत मोलान मोहम्मद आकिल साहब कानधलवी के नेतृत्व मे 2017  मे जिला शामली 45 प्रोग्राम गांव दर गांव आयोजित किए गए थे जिस की वजह से जिला शामली मे नशा काफी हद तक खतम होचुका था जमीअत उलमा जिला शामली इस नशे की मुहिम को जारी रखे हुए है और बकरा ईद के बाद इनशाह अल्लाह इस के खिलाफ मिल जुल कर प्रयास कीया जाय गा ।

 जमीअत सद्भावना मंच शील्ड देकर ऐडीशनल एसपी को सम्मानित किया और जमीअत उलमा जिला शामली की और से नशे के खिलाफ हर मुमकिन तावुन , सहयोग, मिलेगा।

 इस अवसर पर  हाफिज मोहम्मद अययूब साहब शहर सदर जमीअत उलमा झिंझाना कारी मोहम्मद इरशाद साहब महासचिव शहर  झिंझाना, भाई मोहम्मद नौशाद चैयरमेन झिंझाना भाई मोहम्मद बाबर, मोलान मोहम्मद वासिल अलहुसैनी कनवीनर जमिअत यूथ कलब जिला शामली मौजूद रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment