पाली : वीर प्रोडक्शन द्वारा आयोजित डांसिंग सिंगिंग मॉडलिंग और किड्स फैशन शो हुनर को पहचान देने के लिए भारत एनिमल हेल्थ केयर प्रजेंट इंडिया टैलेंट वॉरियर्स का ग्रैंड फिनाले टाउन हॉल नगर परिषद पाली में कल दिनांक 17 जुलाई 2022 दोपहर 2:00 बजे होगा | डायरेक्टर एस.एल.गढ़वीर ने बताया की देशभर में टॉप 15 सिटी राजस्थान के 24 जिलों में ऑडिशन लिए गए जिसमें 40 पार्टिसिपेंट ग्रैंड फिनाले में अपना हुनर दिखाएंगे फिनाले में हुनर को परखने के लिए सारेगामापा ज़ी टीवी फैम तन्मय चतुर्वेदी, क्लासिकल डांस कोरियोग्राफर हीरा मैम, बॉलीवुड डांस कोरियोग्राफर धर्मेश सर, राजस्थानी एक्टर सुरेश चौधरी, राजस्थानी एक्ट्रेस एंड मॉडल ममतावा शर्मा, मॉडल एंड एक्टर विनोद राणावत, भोजपुरी एक्टर और प्रोड्यूसर,त्रिलोक चन्द कवाड़ और डांस यूट्यूब अभी जैन प्रोग्राम में शिरकत देंगे | जोधपुर गोट टैलेंट विनर रीधवी जोशी सिंगिंग और डांस का हुनर बिखेरेगी और प्रोग्राम को हॉस्ट सिंह राठौड़ करेंगे। पाली / जोधपुर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006
@Samjho। Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment