जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के द्वारा आज भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्वी मुजफ्फरपुर के न्यायालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।


निरीक्षण क्रम में विभिन्न संधारित पंजी यथा:-  दाखिल- खारिज अपील वाद पंजी,दाखिल -खारिज अपील संबंधी कोर्ट पंजी, बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम वाद पंजी, मद्द निषेध वाद पंजी, नीलाम पत्र वाद पंजी, लगान निर्धारण वाद पंजी, सीमांकन अपील वाद पंजी सहित अन्य पंजी का निरीक्षण किया गया।सभी पंजी संधारित एवं अद्यतन पाए गए।भूमि विवाद निराकरण वाद की समीक्षा के क्रम में 2022- 23 में लंबित तथा नया कुल 181 वादों के विरुद्ध 67 वादों का निष्पादन किया गया। 114 वाद  निष्पादन के लिए  शेष हैं। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने निर्देश दिया कि लंबित वादों के निष्पादन में तेजी लाना सुनिश्चित करें। उसी तरह 2022-23 में कुल 319 दाखिल खारिज अपील वाद लंबित पाए गए।

जिसका स-समय निष्पादन का निर्देश दिया गया।निरीक्षण में भूदान दानपत्र संपुष्टि वादों का तीव्र गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वही जानकारी दी गई कि वर्तमान में लंबित बटाईदारी वादों की संख्या शून्य है। लगान निर्धारण वाद की समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि लंबित सभी आठ के विरुद्ध  सभी का निष्पादन कर दिया गया है। नीलाम पत्र वाद के निष्पादन की गति को तेज करने का निर्देश दिया गया।मद्द निषेध वाद की समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि अभी तक 313 वादों का निष्पादन हो चुका है तथा 36 वादों के अंतर्गत 38 वाहनों का आदेश प्रक्रियाधीन है। निष्पादन की गति संतोषजनक पाई गई।निरीक्षण के क्रम में डीसीएलआर पूर्वी जयचंद यादव स्वयं उपस्थित थे।मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment