झिंझाना 4 जुलाई। क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला खा स्थित भारत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में 310 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कर दवाई वितरित की गई।


थाना गढ़ी पुख़्ता क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला खा के स्कूल में सोमवार को चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल  के छात्र- छात्राओं की आंखे,दांत,गला,लंबाई,वजन, ब्लड प्रेशर ,शुगर  आदि की जांच की गई। स्कूल में 310 छात्र छात्राओं की जांच करने के बाद निशुल्क दवा वितरण की गई। चिकित्सक ने बच्चो को स्वास्थ संबंधी टिप्स भी दिए। प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने बच्चो को नियमित योग करने , प्रोटीनयुक्त खाना खाने ,ओर फास्ट फूड न खाने की सलाह दी।

डा अतुल जनरल सर्जन ने भी  बच्चो को स्वास्थ संबंधित आवश्यक जानकारियां दी। सर्जन ने कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से शरीर की अनेकों बीमारियां दूर हो जाती है। इस दौरान डा यामिनी ( इएनटी सर्जन),डा आमिर( फिजीशियन ),डा सालिक ( फिजीशियन),डा अदिति , उप प्रधानाचार्य तरूण कुमार, को ऑर्डिनेटर सुरूची सिंह, जिनत ,नीलम चौधरी ,मनीष ,निकी ,तनु , शिवानी,भावना ,पूनम ,ज्योति ,रेणु आदि स्कूल के अध्यापकों का सहयोग रहा।

गढ़ी पुख़्ता से सचिन तोमर के साथ प्रेम चन्द एवं वर्मा की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment