प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस योजना के तहत 148 गृहवती महिलाओं की की गई जांच।


कैराना। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत कैंप लगाकर 148 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच कर दवाईयां वितरित की गई। इस दौरान उच्च जोखिम वाली 10 महिलाओं को चिन्हित किया गया। बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैराना पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत कैंप आयोजित किया गया। जिसमें महिला चिकित्सको ने कैंप में 148 गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की जांच, खून की जांच, यूरिन की जांच, शुगर के स्तर की जांच, ब्लड प्रेशर, वजन और अन्य सामान्य जांच निःशुल्क की गई। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई हैं। नियमित जांच से गर्भवती महिलाओं में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की संभावना कम होती हैं। कुछ गर्भवती महिलाओं के निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए गए। गर्भवती महिलाओं की पहले कोरोना संक्रमण की जांच भी कराई गई। इस दौरान उच्च जोखिम की 10 महिलाओं को चिन्हित किया गया। जिनका इलाज किया जाएगा।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment