पालीथीन बंद करने को लेकर प्रांतीय मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष से मिले बनत व्यापारी।


शामली ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई बनत के व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल  ने बनत नगर अध्यक्ष लोकेश कश्यप के नेतृत्व में शामली में सुभाष चौक स्थित प्रांतीय मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग से मिलकर बनत के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत करा कर  समाधान की मांग की। व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि बनत में  हर बृहस्पतिवार को लगने वाली साप्ताहिक पीठ बाजार से उनके व्यापार प्रभावित हो रहे हैं अतः इस मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को इस साप्ताहिक पीठ से मुक्ति दिलाई जाए साथ ही व्यापारियों ने कहा कि सिंगल यूज  पॉलिथीन बैग की चेकिंग की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है और अंधाधुन जुर्माने लगाए जा रहे हैं जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने मांग की कि पहले सिंगल यूज़ पॉलिथीन बैग पन्नी के निर्माण बंद कराया जाए जब निर्माण ही नहीं होगा तो खरीद बिक्री  स्वत ही बंद हो जाएगी प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि पीठ की समस्या के संबंध में एक बार पहले भी जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जा चुका है और पुनः जिला अधिकारी को इस संबंध में अवगत करा कर समाधान कराया जाएगा।

 साथ ही  उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से पूरे देश में सिंगल यूज पॉलीथिन पर बैन लगाने की योजना है हमारे  राष्ट्रीय व्यापारी संगठन कैट ने दिल्ली में केंद्रीय  पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव से मिलकर इस सिंगल यूज़  पॉलिथीन पर 1 जुलाई से देशभर में लगने वाले प्रतिबंध को 1 वर्ष   के लिए टालने का आवेदन किया है ताकि 1 वर्ष में इस पॉलीथिन का विकल्प ढूंढा जा सके तथा इसके निर्माण पर पूर्णता अंकुश लगाया जा सके ऐसा करने सेफुटकर व्यापारियों को राहत मिल सकेगी और उन्हें उत्पीड़न से बचाया जा सकेगा उन्होंने व्यापारी प्रति मंडल को आह्वान करते हुए कहा कि सभी व्यापारी एकजुटता के साथ रहे क्योंकि व्यापारियों की एकजुटता ही हमारी ताकत है इसके बल पर ही हम सभी काम करा पाते हैं सभी समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर वार्ता कर समाधान कराने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से लोकेश कश्यप नगर अध्यक्ष बनत, अशोक नामदेव जिला उपाध्यक्ष ,विकास गांधी ,रजत कुमार, सचिन गुप्ता महामंत्री बनत, सुरेश पाल व नितिन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment