डीएम-एसएसपी ने धर्मगुरूओं व गणमान्यों के साथ की बैठक - जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में की सहयोग की अपील - कई जगहों पर हिंसा के बाद से अलर्ट है पुलिस-प्रशासन


कैराना। पैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक घटनाओं के बाद से जिले में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। डीएम व एसएसपी ने कैराना कोतवाली में धर्मगुरूओं तथा गणमान्य लोगों के साथ में बैठक की। उन्होंने जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु सहयोग की अपील की। गुरुवार को कैराना कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी जसजीत कौर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने धर्मगुरूओं तथा गणमान्य लोगों के साथ में बैठक की। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि पिछले शुक्रवार के दिन कई जगहों पर अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ा है, जिन पर कार्यवाही भी की जा रही है। लेकिन, यहां सभी प्रेम भाईचारा व सद्भाव के साथ रहते आए हैं। यह भाईचारा भविष्य में भी बना रहे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करें। अभिभावक युवाओं को गाइड करत रहे। युवाओं को अफवाहों पर ध्यान देने से बचाना है। किसी भी भीड़ का हिस्सा न करें और न ही किसी के बुलावे पर कहीं जाए। यदि कानून तोड़ा, तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसी को ज्ञापन देना है, तो शांतिपूर्ण तरीके से दे सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने कहा कि कैराना गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है। जहां से अच्छा संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि कैराना की जनता से इस बार भी उम्मीद है, पुलिस-प्रशासन का सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति ने शांत माहौल में जहर घोलने का प्रयास किया, तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कानून के साथ में खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि आपसी भाईचारा कायम रहे, इसीलिए जनता से संवाद स्थापित किया जा रहा है। नफरत का बीज कोई न बोए। प्रत्येक जुमे को इबादत कर विशेष दुआएं मांगी जाती है। कोई भी ऐसा कदम न उठाएं, जिससे फिजा खराब हो। मोबाइल पर अफवाह या फिर कोई ऐसा संदेश न डाले, जिसके दुष्परिणाम सामने आए। उन्होंने कहा कि कैराना के लोगों ने सदैव भाईचारा व सौहार्द का संदेश दिया है। यहां धार्मिक यात्रा पर पुष्पवर्षा कर नजीर पेश की गई थी। यह दिलों का प्यार है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति ने अमन बिगाड़ा, तो पैरों में कानून की बेड़ियां होगी। उपजिलाधिकारी वीशु राजा ने कहा कि कैराना का नाम किराना-घराना से प्रसिद्ध है। यहां के गायकों ने नई पहचान दिलाई है। लेकिन, कैराना का नाम दूसरी वजहों सुर्खियों में आता है। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म शांति का पैगाम देता है। सभी शांतिपूर्वक नमाज अदा करें। यदि कोई भी अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दें, जिस पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस उपाधीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि नापाक कोशिशों को सफल नहीं होने देना है। यदि किसी भी व्यक्ति ने गलत कदम उठाया, तो ऐसी कार्यवाही होगी, उसकी पुश्तें याद रखेगी। उन्होंने कहा कि दो दर्जन से अधिक पुलिस एक्सपर्ट साइबर सेल सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी कर रहा है। ऐसा न करे, तो कार्यवाही करनी पड़े। उन्होंने कहा कि कैराना का इतिहास पुराना है, यहां अमन को बरकरार रखना है। अधिकारियों ने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। इस दौरान एसडीएम/ईओ मणि अरोड़ा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान आदि मौजूद रहे।

@Samiho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment