15 दिवसीय कुरआन अंडरस्टैंडिंग कोर्स का हुआ आगाज़।

 


कैराना।अल कुरआन, कैराना में आज एक पन्द्रह दिवसीय कुरआन अंडरस्टैंडिंग कोर्स का आगाज़ किया गया, जिसकी थीम है "कुरआन की अवधारणाएं"। अल कुरआन एकेडमी, कैराना के टीम मेंबर खावर सिद्दीकी ने बताया कि इस कोर्स का मक़सद कुरआन के बुनियादी मूल्यों से लोगों को अवगत कराना है, जैसे, हर व्यक्ति का सम्मान, महिलाओं के अधिकार , वैज्ञानिक सोच, हलाल और हराम आदि। एकेडमी के एडमिनस्ट्रैटर परवेज़ आलम ने कहा कि कुरआन सारी इंसानियत की किताब है,

न कि  किसी समुदाय विशेष का ग्रंथ। इस सर्टिफिकेट कोर्स में मुफ्ती अतहर शम्सी युवकों और युवतियों को कुरआन और अरबी भाषा की ट्रैनिंग देंगे। कोर्स की पहली क्लास के मौक़े पर हबीबा शम्सी ने कहा कि कुरआन दरअसल इंसानी सोच और किरदार को बुलन्द करने की किताब है। माज मलिक का कहना था कि आज देश को सब से ज़्यादा मूल्यों की ज़रूरत है, नौजवान कैरियर की दौड़ में मूल्यों को पीछे छोड़ते जा रहे हैं। कोर्स का मक़सद ही यह है कि युवकों और युवतियों के जीवन में मूल्यों को उतारा जाए। कोर्स की शुभारंभ क्लास में मुजाहिद सिद्दीकी , हाजी शेर मुहम्मद , मुनव्वर , अदनान चौधरी, उस्मान चौधरी, अज़हर शम्सी आदि मौजूद रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment