पर्यावरण जागरूकता यात्रा निकालकर लोगों को किया जागरूक

 


चौसाना । मंगलवार को  महर्षि कालूबाबा महासभा के तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता यात्रा निकालकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। वही महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा चौसाना चौकी वें बिडोली चौकी पर पौधारोपण का आयोजन भी किया गया। दरअसल आपको बता दें क्षेत्र के चौसाना में महर्षि कालूबाबा

महासभा के तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें महर्षि कालू बाबा महासभा के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में कार्यक्रम ने चढ़कर भाग लिया चौसाना में स्थित बिजली घर के पास निजी कार्यालय पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में गांव-गांव से आए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।

और भगवान महर्षि कालू बाबा के मार्गदर्शन पर चलने का आह्वान किया गया। वहीं पर्यावरण जागरूकता यात्रा को भारत माता के जयघोष के साथ प्रारंभ किया गया जो मेन बाजार से होकर चौसाना चौकी में जाकर संपन्न हुई। वही चौकी में कार्यरत पुलिस कर्मियों के साथ महर्षि कालूबाबा महासभा द्वारा पौधारोपण किया गया और सभी पुलिसकर्मियों वें पत्रकारों को पटका पहना कर सम्मानित किया गया। वह पुलिसकर्मियों ने सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए महासभा का उत्साह वर्धन किया उसके बाद महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बिडोली चौकी पर पौधारोपण किया गया और चौकी पर स्थित चौकी प्रभारी अरुण कुमार को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया

वही सभी पुलिसकर्मी वें चौकी प्रभारी ने महासभा का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पौधारोपण को लेकर जो कार्य महर्षि कालूबाबा महासभा ने चला है। वह काबिले तारीफ है। और यह देश हित में है सभी को पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। इस दौरान महर्षि कालू बाबा महासभा के रास्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार बालान, महासचिव माः विजयपाल सिंह, संरक्षक राजीव फौजी वें महिला संयोजक रेखा चौहान के द्वारा कार्यक्रम में आए सभी कार्यकर्ताओं को पौधे भेट कर 

पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया और दिए गए पौधों की देखरेख करने का संकल्प दिलाया गया वहीं ब्लॉक अध्यक्ष विकास कुमार ने सभी लोगों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया और महासभा को और मजबूत बनाने के लिए आगे देश हित में कार्य करने के लिए सभी को जागरूक किया। इस दौरान डाः बिजेन्द्र कश्यप, विकास, रतन कश्यप, जोगिंदर, रामभज सिंह, अभिषेक, प्रवीन, सोनू, देवीराम, सोरब,सुनील, सोकिंन्द्र, सुरज सैनी, सोनू कश्यप, चमन सिंह, देवी सिंह, चौः राजबीर सिंह, विपिन राठी, मोहित, रामू,आदि लोगों ने बढचढकर भाग लिया।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment